Saints clash in Ayodhya over temple money sharing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 11, 2023 5:57 am
Location
Advertisement

मंदिर में चढ़ावा को लेकर अयोध्या में साधुओं के बीच हुई झड़प

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 5:25 PM (IST)
मंदिर में चढ़ावा को लेकर अयोध्या में साधुओं के बीच हुई झड़प
अयोध्या । अयोध्या में मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को लेकर गुरुवार को साधुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। घटना अयोध्या कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसिंह मंदिर में हुई जहां विस्फोट जैसी आवाजें सुनाई दीं।

पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले शुरू हुए एक मुद्दे को लेकर मंदिर के महंत और उसके पुजारी के बीच झगड़ा हो गया था।

सर्किल ऑफिसर राजेश तिवारी ने कहा: मंदिर में आने वाले चढ़ावा और आय पर कब्जे को लेकर विवाद था। हमने झड़प में शामिल दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है।

हालांकि, पुलिस अधिकारी ने इस बात से इनकार किया कि झड़प के दौरान कोई बम फटा था।

उन्होंने कहा कि डर पैदा करने के लिए कुछ पटाखे फोड़े गए, मामले की जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement