Saint senchewal will give the buddha Nullah to pollution from pollution-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:14 am
Location
Advertisement

संत सीचेवाल दिलाएंगे बुड़ढे नाले को प्रदूषण से निजात

khaskhabar.com : रविवार, 28 मई 2017 8:48 PM (IST)
संत सीचेवाल दिलाएंगे बुड़ढे नाले को प्रदूषण से निजात
लुधियाना । शहर की खूबसूरती में दाग बना हुआ बुड्ढा नाले के प्रदूषण से शहरवासियों को निजात मिलने वाली है। पर्यावरण प्रेणी संत सीचेवाल के सहयोग से बुड्ढा नाला प्रदूषण से मुक्त होगा। लोकल बॉडीजमिनिस्टर नवजोत सिद्धू ने विधायकों व पार्षदों को यह जानकारी दी।

विधायक सुरेंद्र डाबर ने मुद्दा उठाया कि बुड्ढे नाले की दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही समस्या को हल करने के लिए उसे पक्का किया जाए और सतलुज में मिलने वाले प्वाइंट पर ट्रीटमैंट प्लांट लगाया जाए, जिसके लिए इंडस्ट्री पर कुछ चार्जिस भी लगाए जा सकते हैं। इस पर सिद्धू ने कहा कि बुड्ढे नाले में गिर रहे डाइंगों व औद्योगिक यूनिटों के कैमीकलयुक्त पानी को रोकना बहुत जरूरी है, क्योंकि उसका पानी मालवा से लेकर राजस्थान तक कैंसर फैला रहा है, जिसका ठीकरा भी सिद्धू ने पिछली अकाली-भाजपा सरकार पर ही यह कहकर फोड़ दिया कि पंजाब में लगे 64 सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांटों में से सिर्फ 4 ही इस समय काम कर रहे हैं। उसके मद्देनजर एस.टी.पीज की कपैस्टी व टैक्नॉलोजी अपग्रेडेशन की योजना फाइनल की गई है। जहां से साफ होने वाला पानी खेती व बागवानी के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement