Advertisement
50 वर्षों बाद सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक वापसी

स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि नेहरू कप भारत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित हॉकी टूर्नामेंट है, जिसमें देशभर के चुनिंदा विद्यालयों की टीमें भाग लेती हैं। ऐसे मंच पर खेलना न केवल विद्यालय बल्कि पूरे राजस्थान राज्य के लिए गर्व की बात है। इस वर्ष की टीम ने एकजुटता, खेल कौशल और मानसिक दृढ़ता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका को पूर्ण निष्ठा और अनुशासन से निभाया। खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस, रणनीति, तकनीक और मनोबल पर विशेष ध्यान दिया, जिसका प्रतिफल इस ऐतिहासिक क्वालीफिकेशन के रूप में सामने आया।
विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह केवल एक खेल प्रतियोगिता में चयन नहीं है, बल्कि यह हमारी विद्यालय की समृद्ध खेल-संस्कृति की पुनः स्थापना है। 50 वर्षों बाद हमारी टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी। हमें गर्व है कि हमारे छात्र अब राष्ट्रीय मंच पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
चित्तौड़गढ़
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


