Sadhvi Prachi told Rahul Gandhi Bhondu, opposition secularist Lakdhaggha-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 3:26 am
Location
Advertisement

साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को बताया भोंदू, कहा-ये कभी पीएम नहीं बन सकता

khaskhabar.com : शनिवार, 30 जून 2018 7:27 PM (IST)
साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को बताया भोंदू, कहा-ये कभी पीएम नहीं बन सकता
बरेली। विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने इस बार राहुल गांधी को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने राहुल गांधी को भोंदू बताया है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी तो भोंदू हैं, ऐसे भोंदू का नंबर कभी जिंदगी में नहीं आएगा। ये अपनी जिंदगी में प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।



सोनिया जल्द कराएं उनकी शादी

साध्वी प्राची ने सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा, राहुल गांधी अब युवा नहीं रहे। इस लिए जल्द से जल्द इनकी शादी की जाए। अपनी गृहस्थी बसाकर राहुल उसमें मस्त रहें।



विपक्ष को बताया सेक्युलरवादी लकड़बग्घा

इसके अलावा साध्वी प्राची ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 2019 में विपक्ष में कोई चेहरा नहीं। लकड़बग्घे हिंदुस्तान में इक_ा जरूर हुए हैं। ये केवल राम मंदिर का विरोध करने के लिए इक_ा हुए हैं। इनमें प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है, न ही कोई बनने लायक है। इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने विपक्षी दलों को सेक्युलरवादी लकड़बग्घा तक करार दे डाला।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement