Sad news from Kalanaur of border Dera Baba Nanak area: Young man dies after drowning in a lake in Canada-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:35 pm
Location
Advertisement

सीमावर्ती डेरा बाबा नानक क्षेत्र के कलानौर से दुखद खबर : कनाडा में झील में डूबने से युवक की मौत

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 5:05 PM (IST)
सीमावर्ती डेरा बाबा नानक क्षेत्र के कलानौर से दुखद खबर : कनाडा में झील में डूबने से युवक की मौत
कलानौर। डेरा बाबा नानक: सीमावर्ती हलका डेरा बाबा नानक के कस्बे कलानौर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले 23 वर्षीय युवक जोरावर सिंह की कनाडा में एक झील में डूबने से मृत्यु हो गई। इस घटना ने न केवल मृतक के परिवार बल्कि पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।

मृतक युवक के रिश्तेदार जत्थेदार रणजीत सिंह ने जानकारी दी कि जोरावर सिंह, जो कलानौर के निवासी थे, लगभग तीन साल पहले कनेडा गए थे। हाल के कुछ दिनों में वह मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे। आज कनेडा से सूचना मिली कि युवक झील में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
जोरावर सिंह की दुखद मौत के बाद इलाके के राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक और आम लोग मृतक के परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। मृतक के परिवार का इस असमय हुए निधन से दिल बहुत दुखी है, और पूरे गांव में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement