Advertisement
न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर व लांग आइलैंड बीच पर रूमा देवी हुई सम्मानित

नारी शक्ति पुरस्कार व दिवाली एट टाइम्स स्क्वेयर अवार्ड से सम्मानित
न्यूयार्क/जयपुर । भारत में महिला सशक्तिकरण व लोक कलाओं को वैश्विक मंच पर पंहुचाने के लिए अमेरीकी सीनेट के सीनेटर चार्ल्स ई. शूमर, बिनया श्रीकांत प्रधान भारत के महावाणिज्यदूत, एडवर्ड पी. रोमाईन सफ़ोल्क काउंटी कार्यकारी, रिच शेफ़र पर्यवेक्षक बेबीलोन शहर सहित हजारो अमेरिकन भारतीयों की उपस्थिती में न्यूयॉर्क के लोंग आइलैंड के आउटलुक बीच पर भारत की नारी शक्ति पुरस्कार तथा विश्व प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर सम्मान अवार्ड से राजस्थान की रूमा देवी को सम्मानित किया गया।
अमेरिका में पचास वर्ष से अधिक समय से भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने वाली एआईए की प्रमुख बीना कोठारी ने बताया कि रूमा देवी को बतौर विशेष अतिथि हम प्रवासी भारतीय पुरस्कार प्रदान करते हुए स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। रूमा देवी भारतीय संस्कृति की परिचायक है।
रूमा देवी ने अपने उद्बोधन में सभी भारतीय व अमेरिकन को दिवाली उत्सव पर एकजुट होने पर बधाई दी।
वहीं दिवाली एट टाइम्स स्क्वायर के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए रूमा देवी को उनके सामाजिक कार्यो व महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान अवार्ड सुप्रीम कोर्ट जज, मशहूर पंजाबी गायक मलकित सिंह, इंडियन आयडल विजेता ऋषि सिंह, अंजना पद्माभन, नीता भसीन, आशीष खन्ना सहित अमेरिकी व भारतीय हस्तियां मौजूद रही। दिवाली एट टाइम्स स्क्वेयर के गाला डिनर में न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सम्मुख राजस्थान के उद्योगो व संभावनाओ पर डाक्यूमेंट्री प्रदर्शित करते हुए रूमा देवी ने अमेरिकन बाजार में विस्तार की महत्ता पर व्याख्यान दिया।
वहीं भारतीय महावाणिज्य दूतावास में कौन्सिल जनरल से हुई बैठक में रूमा देवी ने भारतीय कौन्सिल जनरल के साथ इस पर एक संयुक्त कार्ययोजना की सहमति जताई।
आठवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त करने वाली रूमा देवी ने अपनी संस्था के माध्यम से हजारों ग्रामीण महिलाओं को एकजुट कर उन्हें कौशल विकास और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में सशक्त बनाया है। उनकी मेहनत और लगन ने न केवल भारतीय हस्तशिल्प कला को वैश्विक पहचान दिलाई है, बल्कि ग्रामीण भारत की सशक्त आवाज़ को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया है। इस दौरान समरबरग दिवाली फेस्टिवल में थार के दस्तकारों द्वारा निर्मित कई उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, जिसकी उपस्थित मेहमानों ने अत्यधिक प्रशंसा की।
अमेरिकी संसद और अकादमिक मंच पर उपस्थिति: उन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में बतौर स्पीकर आमंत्रित किया गया, तथा अमेरिकी संसद में सांसद ट्रॉय ई. नेल्स द्वारा भी उनके अंतर्राष्ट्रीय योगदान के लिए विशेष प्रमाण पत्र से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त, न्यूयॉर्क राज्य सरकार की सफोक और नसाऊ काउंटी ने भी उन्हें महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया है।
वैश्विक वक्ता के रूप में पहचान: वह यूएसए के वाशिंगटन, अटलांटा, न्यूजर्सी, फ्लोरिडा, ह्यूस्टन, सिएटल सहित विभिन्न स्थानों पर भारतीय सांस्कृतिक विरासत और महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान दे चुकी हैं। न्यूयॉर्क के मैनहटन में आयोजित विश्व विख्यात इंडिया डे परेड में भी वह बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट शिरकत कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



