Ruckus over land occupation in Kapurthala, Punjab-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 3:39 pm
Location
Advertisement

पंजाब के कपूरथला में जमीन कब्जे को लेकर हंगामा

khaskhabar.com : रविवार, 04 अगस्त 2024 3:14 PM (IST)
पंजाब के कपूरथला में जमीन कब्जे को लेकर हंगामा
कपूरथला। कपूरथला के कुष्ठ आश्रम के पास दोपहर को उस समय हंगामा मच गया जब एक रिटायर्ड कानूगो, हरदीप सिंह, ने खेतीबाड़ी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। हरदीप सिंह कुछ युवकों को अपने साथ लाया, जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे। मौके पर मौजूद एक महिला ने इनका विरोध किया और अपने परिवार को सूचित किया।


महिला के परिवार के एक सदस्य ने इस घटना की सूचना एसएसपी को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और कानूगो और युवक वहां से भाग निकले। इस घटना की पूरी फुटेज नजदीकी घर के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

इस जमीन पर प्रीतम सिंह नाम के व्यक्ति पिछले 30 वर्षों से खेती कर रहे हैं। यह जमीन उन्होंने परषोत्तम लाल से ठेके पर ली थी। परषोत्तम लाल की मृत्यु के बाद जमीन उनके बेटे पंकज जोशी और बेटी पूनम जोशी के नाम हो गई। लेकिन, हरदीप सिंह ने दावा किया कि उसने इस जमीन को खरीदा है और इसके लिए उसके पास रजिस्ट्री भी है।

थाना सिटी के एसएचओ संजीवन कुमार ने बताया कि यह मामला माल विभाग से जुड़ा है। दोनों पक्षों को शनिवार शाम को बुलाया गया था, लेकिन कानूगो वहां नहीं पहुंचा। मामले की जांच जारी है।

चंद्र शेखर जोशी, जो परषोत्तम लाल के भतीजे हैं, ने बताया कि उनके चाचा ने उनके नाम पॉवर ऑफ अटॉर्नी लिख कर भेजी थी, लेकिन इसे एमबोस नहीं करवाया गया। इसके बाद, परषोत्तम लाल की मृत्यु हो गई और जमीन उनके बेटे और बेटी के नाम पर हो गई। परंतु, हरदीप सिंह ने 1990 में हुई रजिस्ट्री का हवाला देते हुए जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।

पार्षद सिमरनजीत सिंह ने आरोप लगाया कि रिटायर्ड कानूगो ने अपने ओहदे का दुरुपयोग करते हुए धक्केशाही से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है और इस पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement