RSS was busy flattering Britishers when Punjab was fighting for countrys independence: Priyanka Gandhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 4:16 pm
Location
Advertisement

PM मोदी पर बरसी प्रियंका, कहा-RSS वाले करते थे अंग्रेजों की ‘चमचागिरी’

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 मई 2019 9:00 PM (IST)
PM मोदी पर बरसी प्रियंका, कहा-RSS वाले करते थे अंग्रेजों की ‘चमचागिरी’
बठिंडा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सातवें और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होगा। सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी।
सातवें चरण के लिए प्रचार अभियान के दौरान तेज हो गया है।

सोमवार को पीएम मोदी ने बठिंडा की धरती से हुआ तो हुआ बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा और मंगलवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर पलटवार किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ की राजनीति करते हैं।

यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। ये लोग खुद को राष्ट्रवादी और अन्य सभी को देशद्रोही कहते हैं। आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘जब पूरा पंजाब आजादी की लड़ाई लड़ रहा था तो आरएसएस को लोग अंग्रेजों की ‘चमचागीरी’ कर रहे थे। इनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है। पंजाब न हिंदू है न मुसलमान है। पंजाब हमेशा गुरुओं के नाम का है। अगर गुरुग्रंथ साहिब को पंजाब से जुदा किया तो पंजाब की आत्मा चली जाएगी। इन्हीं के साथियों ने गुरुग्रंथ साहिब का निरादर किया।’

पीएम मोदी ने पूरे नहीं किए वादे....
प्रियंका ने कहा, ‘अब मोदी का झूठ देश के सामने आ गया है। अगर आप मोदी का प्रचार सुनें तो आपके लगेगा देश में सत्तर वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ। लेकिन बठिंडा के लोगों को पता है कि इन सत्तर सालों में देश का कितना विकास हुआ। 2014 में मोदी ने कहा 15 लाख रुपये आपके खाते में डालेंगे, लेकिन क्या किसी के खाते में आए। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई। क्या लोगों को रोजगार मिला। मोदी के शासन में रोजगार मिलने के बजाय रोजगार घटा।’

किसानों से क्यों नहीं मिले पीएम मोदी...
उन्होंने कहा, ‘आज कर्ज के कारण 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। किसान को उपज का दाम नहीं मिला। खाद व बीज नहीं मिला। देशभर के किसान दिल्ली आए पीएम से मिलने, लेकिन पीएम उनसे नहीं मिले। किसानों ने एक बात मांगी कि मिलने का समय दो लेकिन उन्होंने पांच मिनट का समय नहीं निकला। भले ही वह विदेश घूम आए। नोटबंदी से मोदी ने लोगों को परेशान किया। लोगों को कहा कि आप अपने देशभक्ति दिखाइए। लेकिन एक भी कालाधन वापस नहीं आया। जब राहुल जनता के बीच गए तो भाजपा ने उनका मजाक उड़ाया। मोदी खूब विदेश घूमे। अमेरिका, जापान, चीन और पाकिस्तान गए। पाकिस्तान में तो बिरयानी भी खाई, लेकिन अपने देश के लोगों के लिए इनके पास समय नहीं।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement