Rs 72 lakh cheated in the name of 2.5 crore lottery in Himachal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:13 pm
Location
Advertisement

हिमाचल में ढाई करोड़ लॉटरी के नाम पर ठगे 72 लाख रुपए

khaskhabar.com : बुधवार, 08 फ़रवरी 2023 4:00 PM (IST)
हिमाचल में ढाई करोड़ लॉटरी के नाम पर ठगे 72 लाख रुपए
चंबा। हिमाचल के चंबा में लॉटरी निकलने के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चंबा में ठगाें ने एक व्यक्ति को झांसा देकर 72 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में साइबर थाना शिमला में केस दर्ज कर किया गया है।

साइबर थाना शिमला एएसपी भूपेंद्र नेगी ने बताया कि पीड़ित छंगा राम चंबा का रहने वाला है। उसे 2.50 करोड़ रुपए की लॉटरी निकलने का मैसेज और फोन आया। ठगों ने फाेन पर कहा कि उसे लॉटरी लेने के लिए उसे कुछ पैसे उनके अकाउंट में डालने होंगे। करोड़ों की लॉटरी सुनकर छंगा राम लालच में आ गया और दो सौ से ज्यादा बार ठगों के खाते में खुद बैंक जाकर और ऑनलाइन माध्यम से पैसे जमा करवाए।

छंगा राम ने करीब 72 लाख रुपए ठगों के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद जब उसे लगा कि उसके साथ ठगी हुई है, तब उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement