Rs 52000 Stole From Fazilka bus stand-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:27 am
Location
Advertisement

अंकल आपकी शर्ट पर गंदगी लगी है और 52000 रू. साफ किए

khaskhabar.com : सोमवार, 12 जून 2017 10:34 PM (IST)
अंकल आपकी शर्ट पर गंदगी लगी  है और 52000 रू. साफ किए
फाजिल्का। बैंक से पैसे निकलवा कर देशराज फाजिल्का बस स्टैंड से अपने घर जाने के लिए बस पकड़ने के लिए निकला तो पीछे से एक छोटे से लड़के ने आवाज दी ,अंकल आपकी शर्ट पर कुछ गंदगी लगी हुई है इसे साफ कर लें, तो सकते में आए देशराज ने अपनी शर्ट साफ करने लगा और पैसों वाला बैग अपने पैरों में रखकर जैसे शर्ट साफ कर रहा था तो उस लड़के ने देशराज का बैग गायब कर दिया और बस स्टैंड से भाग निकला इस लड़की के साथ एक 18 से 20 साल का एक लड़का और भी था जिसने बैग झपटते ही अपने कंधे पर बैग लटकाया और आंखों से 1 मिनट में ही ओझल हो गए इसकी सूचना फाजिल्का की सिटी पुलिस को दी गई तो उन्होंने फाजिल्का बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए जिसमें दोनों लड़कों की तस्वीरें साफ दिखाई देने लगी और उनके पीछे दो और लोग जिनके सर पर सफेद रंग के गमछे लपेटे हुए थे वह भी भागते हुए नजर आए जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम इन 4 लोगों ने ही दिया है जबकि पीछे आने वाले दो लोग मास्टरमाइंड लगते हैं और भागने वाले दोनों लड़के बैंक से ही देशराज के पीछे लगे हुए थे।

देशराज ने बताया कि मैं अपने घर में कुछ काम करवाने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक से 52,000 रूपए निकलवा कर लाया था जिसका इन लड़कों ने मुझे पहले भी बाजार में बताया कि आपकी शर्ट पर गंदगी लगी हुई है तो मैंने वहां साफ कर ली लेकिन बस स्टैंड पहुंच कर फिर मुझे किसी ने बताया कि तुम्हारी शर्ट पर गंदगी लगी हुई है तो जैसे ही मैं गंदगी साफ करने के लिए बैग अपने पैरों में रखा तो कोई उसे उठाकर ले गया। इस बारे में तफ्तीश पर आए फाजिल्का के डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया हमें फोन पर सूचना मिली थी की बस स्टैंड पर कोई लूट की घटना हुई है तो हम तुरंत यहां पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और बैंक से भी पता किया जा रहा है कि कितने पैसे निकाले गए और कौन-कौन इसमें इसका पीछा कर रहा था जैसे ही किसी का पता चलता है तो हम दोषियों को जल्दी पकड़ कर जेल भेजेंगे।

इस मामले में फाजिल्का बस स्टैंड में आए लोगों में काफी दहशत है, क्योंकि यहां पर हर आम और खास ने कुछ ना कुछ कीमती सामान लेकर अपने अपने काम पर निकलना होता है तो अगर ऐसी घटनाएं दिनदिहाड़े होती रही तो आम लोगों का सुरक्षा से विश्वास उठ जाएगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement