Rs 150 crore will be spent on tourism development in Manali, the heart of Himachal: Thakur Sukhwinder Singh Sukhu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 8, 2025 6:13 am
Location
Advertisement

हिमाचल के दिल मनाली में पर्यटन विकास पर व्यय होंगे 150 करोड़ रुपये : ठाकुर सुखविंद्र सिह सुक्खू

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 जनवरी 2025 4:29 PM (IST)
हिमाचल के दिल मनाली में पर्यटन विकास पर व्यय होंगे 150 करोड़ रुपये : ठाकुर सुखविंद्र सिह सुक्खू
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गत सोमवार देर सायं मनाली की मनु रंगशाला में दीप प्रज्जवलित कर पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शरदोत्सव (विंटर कार्निवल)-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर उन्होंने मनाली सहित कुल्लू जिलावासियों को नववर्ष एवं शरदोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए मां हिडिम्बा से सभी की सुख-समृद्धि की कामना भी की। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कला, संस्कृति एवं परम्पराएं ही हमारी पहचान हैं और प्रदेश की समृद्ध विरासत भी हैं। इस तरह के आयोजन इस विरासत को संजोए रखने एवं आगामी पीढ़ियों तक ले जाने में अपनी सार्थक भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि वे तीसरी बार विंटर कार्निवल में भाग लेने पहुंचे हैं और इस आयोजन के प्रति लोगों विशेषतौर पर पर्यटकों का उत्साह देखने लायक है। उन्होंने कहा कि पहले जहां यह आयोजन एक या दो जनवरी से शुरू होता था, वहीं अब इसे 20 जनवरी से आयोजित किया जा रहा है, ताकि नववर्ष के अलावा भी पर्यटकों का आगमन यहां बना रहे।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि मनाली हिमाचल का दिल है और इस विश्वविख्यात पर्यटन नगरी में पर्यटन ढांचे को और सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार विशेष प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि एशियन ड्वल्पमेंट बैंक की ओर प्रदेश के लिए स्वीकृत पर्यटन विकास परियोजना की शुरूआत देश की पर्यटन नगरी मनाली से की गई है। यहां पर वेलनेस सेंटर स्थापित करने के अलावा नग्गर कैसल के पुनर्रूद्धार, आईस स्केटिंग रिंक, रोलर स्केटिंग रिंक सहित मनाली विधानसभा क्षेत्र में अन्य पर्यटन गतिविधियां इसमें शामिल की गई हैं, जिन पर लगभग 150 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनाली शहर में पर्यटकों को सुगम सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा यातायात जाम जैसी स्थितियों से निपटने के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने स्थानीय विधायक की मांग पर मनाली के प्रवेश द्वार पर यातायात जाम से निपटने के दृष्टिगत रांगड़ी से वाम तट को जोड़ने के लिए पुल निर्माण को 15 करोड़ रुपए स्वीकृत करने, कलाथ में गर्म पानी के स्रोतों की उपलब्धता के दृष्टिगत यहां हॉट वाटर बाथ सुविधा, नेचर पार्क इत्यादि विकसित करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त विंटर कार्निवल की शोभा यात्रा में शामिल महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी कर इसे 30 हजार रुपए करने की भी घोषणा की। उन्होंने पारम्परिक वस्त्र सज्जा, पुरातन अनाजों व पाक कला के संरक्षण में इन महिलाओं के योगदान की सराहना भी की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्की माऊंटेनियरिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। महिला वर्ग में साक्षी ठाकुर को पहला स्थान, तेंजिन डोलमा को दूसरा तथा नताशा मेहर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में हीरा लाल को पहला, तेंजिन बौद्ध को दूसरा व गिरिराज को तीसरा स्थान मिला। इस प्रतियोगिता का आयोजन मनाली में शरदकालीन खेलों को तथा पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

इससे पहले मनाली विंटर कार्निवल आयोजन समिति की ओर से स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने प्रथम संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और विख्यात गायक राजीव थापा के आग्रह पर एक हिंदी गाने की चंद पंक्तियां भी गुनगुनाईं। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या के उपरांत मनाली के सुप्रसिद्ध माल रोड पर चहल कदमी की और स्थानीय लोगों व पर्यटकों से भी रू-ब-रू हुए।

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने 206 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रयासों से मनाली शहर में सीवरेज सुविधा तथा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपए की योजना स्वीकृत की गई है जिसका कार्य जारी है। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय मांगों से भी अवगत करवाया।

उपायुक्त तोरूल एस. रविश ने आयोजन समिति की ओर से मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्यों का स्वागत किया और इस पांच दिवसीय शरदोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर हि.प्र. पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली, विधायक सुरेश कुमार, विनोद सुल्तानपुरी एवं अनुराधा राणा, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पिति के अध्यक्ष राम सिंह मियां, नगर परिषद एवं जिला परिषद के चुने हुए प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement