Rover-Ranger Honor Ceremony at Shri Dharamchand Gandhi Jain Government College-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:45 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

श्री धर्मचन्द गांधी जैन राजकीय महाविद्यालय में रोवर-रेंजर सम्मान समारोह

khaskhabar.com: सोमवार, 19 मई 2025 2:18 PM (IST)
श्री धर्मचन्द गांधी जैन राजकीय महाविद्यालय में रोवर-रेंजर सम्मान समारोह
बहरोड़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बहरोड़ के तत्वावधान में श्री धर्मचन्द गांधी जैन राजकीय महाविद्यालय, बहरोड़ में रोवर-रेंजर का सम्मान समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया। यह आयोजन न केवल सेवा भावना का उत्सव था, बल्कि युवाओं के समर्पण, अनुशासन और सामाजिक योगदान को सलामी देने का अवसर भी बना।


सेवा पथ पर अग्रसर युवा

कार्यक्रम में रोवर लीडर अनिल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के रोवर-रेंजर वर्ष भर राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य करते हैं। उनका योगदान केवल महाविद्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि वे खाटू श्याम मेला, मनसा देवी (दहमी माता) जैसे धार्मिक आयोजनों में दिन-रात सेवाएं देकर समाज की अमूल्य सेवा करते हैं। पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति प्रेम और सामुदायिक सहायता इनकी कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं।

सेवा से व्यक्तित्व विकास की राह

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विनय सिंह यादव ने कहा—"रोवर-रेंजर का आदर्श वाक्य ‘सेवा’ है। यह केवल नारा नहीं, बल्कि जीवन की दिशा है। विद्यार्थी सेवा के माध्यम से न केवल एक अनुशासित नागरिक बनते हैं, बल्कि उनका संपूर्ण व्यक्तित्व भी विकसित होता है।"

सम्मान व प्रेरणा का संगम

इस अवसर पर विभिन्न विशिष्ट अतिथियों ने रोवर-रेंजर को उनके निस्वार्थ योगदान के लिए सम्मानित किया और भविष्य में भी देश-समाज के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी। मनसा माता दहमी कमेटी अध्यक्ष सत्यवीर, तेजपाल, तुषार, स्थानीय संघ से रेणुका यादव, प्रवीण यादव (एमटी), घनश्याम योगाचार्य, स्काउट मास्टर होशियार सिंह, कौशल मिश्रा, जसवीर यादव आदि ने युवाओं को आशीर्वाद स्वरूप मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रमाण-पत्र व उपहार भेंट

प्राचार्य डॉ. विनय सिंह यादव और रोवर लीडर अनिल कुमार ने रोवर-रेंजर को निपुण कोर्स पूर्ण करने एवं सेवा कार्यों में सक्रिय योगदान हेतु प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

मनसा माता कमेटी की ओर से विशिष्ट सेवा देने वाले रोवर-रेंजर को कॉलेज बैग भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह समारोह केवल सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह युवा ऊर्जा को सही दिशा देने वाला एक प्रेरक आयोजन भी साबित हुआ, जहां सेवा, समर्पण और संस्कार की त्रिवेणी एक मंच पर सजी। आने वाले समय में ऐसे आयोजनों से युवाओं में राष्ट्रीय भावना और सामाजिक चेतना और अधिक प्रबल होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement