Advertisement
दौसा में रोटरी फाउंडेशन सेमिनार : सेवा कार्यों और समाज के प्रति समर्पण पर चर्चा
इस अवसर पर टीआरएफ रेडी रेकनर और रोटरी संदेश पुस्तिका का विमोचन हुआ। रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर इलेक्ट के.पी. नागेश, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता, फाउंडेशन प्रभारी शरत जैन, डिस्ट्रिक्ट मेंटर डॉ. अशोक गुप्ता, और अन्य प्रमुख सदस्यों ने रोटरी फाउंडेशन के योगदान और सेवा कार्यों की सराहना की। विशेष रूप से, डिस्ट्रिक्ट 3056 के नए एकेएस सदस्य, निर्मल कुनावत और अरुण बगड़िया द्वारा 2 करोड़ रुपये का योगदान रोटरी फाउंडेशन को समर्पित किया गया, जो समाज सेवा के प्रति रोटरी की गहरी निष्ठा को दर्शाता है।
इसके अलावा, पीपी के.एस. मेहता ने दौसा में किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया, जिसमें 17 करोड़ रुपये की ग्रांट शामिल है। रोटरी क्लब जयपुर के अध्यक्ष मेजर डोनर अशोक गोयल और आर.के. गुप्ता ने पीएचएफ में सहयोग की पहल की, जिससे 'देने की खुशी' की भावना को और अधिक जीवित किया।
इस सेमिनार में 30 से अधिक क्लबों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डाॅ केसी शर्मा, आभा दिवेद्वी और राधिका ने सेमिनार का संचालन किया, जबकि नवल खण्डेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब दौसा के सदस्य महेश साकूनिया, गजेन्द्र झाला, डाॅ सीलएल मीना और अन्य टीम के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
दौसा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement