Rotary Club Gonda Green Charter Presentation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:55 pm
Location
Advertisement

रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन का चार्टर प्रस्तुतीकरण, आधिकारिक यात्रा समारोह सम्पन्न

khaskhabar.com : बुधवार, 12 अप्रैल 2017 6:15 PM (IST)
रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन का चार्टर प्रस्तुतीकरण, आधिकारिक यात्रा समारोह सम्पन्न
गोंडा। रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन का चार्टर प्रस्तुतीकरण तथा मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन डा प्रमोद कुमार का आधिकारिक यात्रा समारोह स्थानीय गोल्डेन फेयरी रिजार्ट पोर्टरगंज लखनऊ रोड में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सहायक मण्डलाध्यक्ष रोटेरियन अमित अग्रवाल तथा जीएसआर रोटेरियन अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे। मण्डलाध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार का स्वागत गोंडा ग्रीन के अध्यक्ष डा. आलोक कुमार अग्रवाल सहित अन्य रोटेरियन्स ने फैजाबाद रोड स्थित कमल पेट्रोल पम्प पर किया। वहां मण्डलाध्यक्ष ने श्री विनायक चैरिटेबिल ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच व कुछ रोटेरियन्स की मदद से चलायी जाने वाली मोक्ष वाहिनी तथा मार्ग पर स्वागत हेतु स्थापित रोटरी लोगो का निरीक्षण किया।
मण्डलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों की विशेष सभा में रोटरी क्लब ग्रीन द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की तथा रोटरी फाउण्डेशन में अंशदान का आग्रह किया। राष्ट्र गान के साथ प्रारम्भ हुये कार्यक्रम में रोटेरियन योगेन्द्र अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कुमारी सिमरन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। क्लब के सर्जेण्ट एट आर्म्स रोटेरियन पुनीत बंसल ने अध्यक्ष रो डा आलोक कुमार अग्रवाल सचिव रो पीयूष मित्तल तथा मण्डलाध्यक्ष रो डा प्रमोद कुमार को कालर द्वारा शोभायमान किया। मण्डलाध्यक्ष रो डा प्रमोद कुमार ने रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के सभी सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने सभी सदस्यों को रोटरी इण्टरनेशनल की शपथ दिलाकर रोटरी परिवार का सदस्य बनाया। चार्टर सदस्यों के साथ एक नये सदस्य डा पीयूष रंजन को भी रोटरी परिवार में शामिल किया गया। रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के सचिव पीयूष मित्तल ने क्लब की स्थापना के पूर्व से लेकर अब तक किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला तथा भावी योजनायें बतायीं।

उन्होंने बताया कि भविष्य डेड बॉडी चिलर तथा वेस्ट कलेक्शन वैन निकट भविष्य में खरीदी जायेगी। अक्टूबर 2017 में दिव्यांग जनों हेतु एक सात दिवसीय शिविर लगाया जायेगा। मई 2017 में प्राथमिक चिकित्सा बच्चों की परवरिश तथा प्राथमिक अध्यापकों का प्रशिक्षण जैसे विषयों पर कार्यशालायें आयोजित की जायेंगी। जीएसआर अमरजीत सिंह ने रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन की स्थापना पर हर्ष व्यक्त किया और यह आश्वासन दिया कि उनका यथासंभव सहयोग इस नये क्लब को प्राप्त होगा। सहायक मण्डलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। मण्डलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार ने अपने उद्बोधन मंे रोटरी फाउण्डेशन के सेन्टेनियल वर्ष में रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के जन्म को ऐतिहासिक बताते हुये महिलाओं को रोटरी परिवार में पार्टनर होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि रोटरियन्स के अथक प्रयासों से केवल दो देशों को छोड़कर पूरे विश्व में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। इस पुनीत कार्य में कुछ लोेगों के प्रतिरोध के कारण पिछले 4 वर्षों में 17 रोटेरियन्स को अपने जीवन का बलिदान भी देना पड़ा है। रोटेरियन्स का कार्य सरकार व समाज के बीच पुल बनाने का है, ताकि इस विश्व को रहने योग्य एक सुन्दर स्थल बनाया जा सके।
समारोह का संचालन सर्जेंट एट आर्म्स पुनीत बंसल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. आलोक कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब गोंडा, बहराईच तथा बलरामपुर के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। शहर के कई गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में डा राजीव कुमार अग्रवाल योगेन्द्र अग्रवाल पुनीत बंसल आशीष अग्रवाल चेतन अग्रवाल दीपक अग्रवाल डा अनिल तिवारी डा संजय त्रिपाठी कमल किशोर शाह संजय मिश्रा सुरेन्द्र पाल सिंह आदि सहयोग प्राप्त हुआ।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement