Roof of a three-storey house collapsed in Hoshiarpur, father and two daughters died-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 5:23 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

होशियारपुर में तीन मंजिला मकान की छत गिरी, पिता समेत दो बेटियों की मौत

khaskhabar.com: गुरुवार, 03 जुलाई 2025 11:46 AM (IST)
होशियारपुर में तीन मंजिला मकान की छत गिरी, पिता समेत दो बेटियों की मौत
होशियारपुर । पंजाब के होशियारपुर में तीन मंजिला घर की छत गिरने से पिता समेत 2 बेटियों की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और अन्य 2 बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं।


मामला होशियारपुर के टांडा क्षेत्र में स्थित आईयापुर मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि घर में प्रवासी मजदूर शंकर मंडल अपनी 4 बेटियों और पत्नी के साथ रहता था। शंकर मंडल मजदूरी करता था।
गुरुवार सुबह साढ़े 5 बजे के करीब अचानक पूरा घर ढह गया, जिसमें पूरा परिवार दब गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मलबे में फंसे परिवार के लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में शंकर मंडल और उसकी 2 बेटियां, शिवानी और पूजा की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और 2 अन्य बेटियां घायल हो गईं, जिन्हें जख्मी हालत में टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मकान मालिक विकास कुमार ने बताया कि मकान की हालत काफी जर्जर थी। मैंने परिवार को बताया था कि मकान की स्थिति खराब है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ दिनों के लिए मकान को किराए पर रहने के लिए ले लिया। इस हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हुई है और तीन घायल हैं।
टांडा के एसएचओ ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हमें सुबह साढ़े पांच बजे मकान के ढहने की सूचना मिली थी। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और तीन घायल हैं। इस मकान की स्थिति काफी जर्जर थी, इसी कारण ये हादसा हुआ।
टांडा के सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे के आसपास तीन मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया था, जिनमें से पिता और बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है।
फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement