पटियाला में सड़क किनारे मिले रॉकेट लॉन्चर जैसे उपकरण, मचा हड़कंप

एसएसपी डॉ. नानक सिंह (IPS) ने बताया कि शुरुआती जांच में ये लोकल टॉर्चर (रॉकेट लॉन्चर जैसे दिखने वाले उपकरण) लग रहे हैं और इनमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। फिर भी आर्मी एक्सपर्ट और पुलिस एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर इनकी गहन जांच कराई जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि संभावना है कि यह किसी कबाड़ी को मिले हों और उसने इन्हें यहां फेंक दिया हो। हालांकि, पूरे मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है, इसलिए गहन जांच की जरूरत है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
पूरी जांच के बाद होगी सच्चाई सामने
फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है कि यह कबाड़ में मिला सामान किस स्रोत से आया और क्या इसका कोई संदिग्ध कनेक्शन हो सकता है? सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पटियाला
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
