Roadways in action after the orders of Transport Minister Anil Vij, challan issued to drivers and conductors without uniform-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:04 am
Location
Advertisement

परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद हरकत में रोडवेज, बिना वर्दी ड्राइवर-कंडक्टर के काटे चालान

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 2:43 PM (IST)
परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद हरकत में रोडवेज, बिना वर्दी ड्राइवर-कंडक्टर के काटे चालान
सिरसा। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों के बाद अब रोज रोडवेज विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। बिना वर्दी के चालक परिचालकों के चालान काटे जा रहे हैं तो वहीं बिना परमिट के चल रही बसों पर भी कार्रवाई लगातार की जा रही है।

सिरसा रोडवेज विभाग की बात करें तो अब तक कुल 14 चालान भी काटे जा चुके हैं। इसको लेकर यात्रियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो परिवहन मंत्री ने आदेश जारी किए हैं इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा इसके लिए वह परिवहन मंत्री और सरकार का आभार जताते हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा रोडवेज महा प्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि परिवहन मंत्री के आदेश मिलने के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि जो भी चालक परिचालक बिना वर्दी के हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं और आगे से सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह अपनी वर्दी जरूर डालें वहीं उन्होंने बताया कि प्राइवेट ढाबों पर बसें न रुके इसके लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं इसके साथ-साथ बिना परमिट के चलने वाली बसों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज राकेश कंबोज ने बताया है कि परिवहन मंत्री और सिरसा महाप्रबंधक के दिशा निर्देशों अनुसार बस स्टैंड सिरसा पर अब तक 14 चालान किए जा चुके हैं और अलग-अलग जगह पर टीमे बनाकर कार्रवाई की जा रही है। कोई भी कर्मचारी बिना वर्दी के पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसके साथ-साथ निजी और सरकारी बसों जो परमिट से नहीं चल रही है उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।
इस अवसर पर यात्रियों ने संतोष जाहिर करते हुए हरियाणा सरकार और परिवहन मंत्री का आभार जताते हुए कहां की अब उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं रहेगा और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे उन्होंने कहा कि पहले बिना वर्दी के चालक और परिचालक होते थे अब वर्दी डाली होगी तो उन्हें पहचान होगी कि यह चालक और परिचालक है वहीं उन्होंने कहा कि निजी ढाबों पर बसे नहीं रुकने के आदेशों की भी सराहना करते हैं।
वही परिचालक मनदीप और प्रदीप ने बताया कि यह सरकार का सराहनीय कदम है इसे परिचालक और चालक की पहचान हो जाती है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया की वर्दी डाले होने से उन्हें अपने आप में गर्व भी महसूस होता है। वर्दी ही हमारी पहचान है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement