Road Safety Week will be celebrated to make awareness of traffic rules-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 4:28 pm
Location
Advertisement

यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा

khaskhabar.com : सोमवार, 04 फ़रवरी 2019 8:48 PM (IST)
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा
कैथल। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडु के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा आगामी 10 फरवरी तक आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी।

प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन गढ़ी पाड़ला स्थित अशोक लेलैंड ड्राईवर प्रशिक्षण संस्थान में प्राधिकरण के प्रतिनिधि शिशपाल एवं यातायात एसएचओ रमेश चंद्र ने आरकेएसडी पब्लिक स्कूल के लगभग 400 विद्यार्थियों एवं स्टाफ के 25 सदस्यों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के सदंर्भ में बताया कि यातायात के नियम हम सभी की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। हमें इन नियमों का स्वेच्छा से पालन करना चाहिए ताकि हम स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement