RLD MLA angry over not being invited to Republic Day function-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 4:44 am
Location
Advertisement

रालोद के विधायक गणतंत्र दिवस समारोह में न बुलाए जाने से नाराज

khaskhabar.com : सोमवार, 30 जनवरी 2023 11:26 AM (IST)
रालोद के विधायक गणतंत्र दिवस समारोह में न बुलाए जाने से नाराज
शामली (उत्तर प्रदेश) | राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक स्थानीय प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना से शिकायत करेंगे। शामली से रालोद विधायक प्रसन चौधरी और थाना भवन से अशरफ अली ने कहा कि वे इस संबंध में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष महाना से शिकायत करेंगे।

विधायकों ने कहा, निर्वाचित विधायक होने के बावजूद हमें गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया। इस मामले में जिला प्रशासन का रवैया बेहद निराशाजनक है। हम इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत करेंगे।

गणतंत्र दिवस के लिए आमंत्रणों के वितरण को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में काफी रोष है।

विधायकों के अलावा समारोह में प्रख्यात नागरिकों, साहित्यकारों और पत्रकारों को भी आमंत्रित नहीं किया गया।

सेवानिवृत्त नौकरशाहों को भी आमंत्रित नहीं किया गया।

एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ने कहा, मैं एक दशक से अधिक समय पहले सेवा से निवृत्त हुआ, लेकिन मुझे हमेशा आमंत्रित किया गया है। इस साल मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला, जो काफी परेशान करने वाला है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement