Advertisement
विश्व चैंपियनशिप में 4 ब्रॉन्ज पदक विजेता रिया सहारण को किया सम्मानित
सर्वप्रथम संस्थान के मुख्य द्वार पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां, उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की ओर से रिया सहारण को गुलदस्तें भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात बैंड की मधुर धुनों व तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच उन्हें मंच पर लाया गया।
मंच पर हजारों छात्राओं के समक्ष डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी व प्रधानाचार्या द्वारा उन्हें मेडल पहनाकर, टोकन ऑफ लव के रूप में स्मृति चिन्ह देकर व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रबंधन कमेटी की ओर से संस्थान की स्विमिंग प्रशिक्षक डा. रीटा को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि आज उनके विद्यालय के लिए बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि रिया सहारण ने विश्व चैंपियनशिप में एक-दो नहीं बल्कि एक साथ चार ब्रॉन्ज पदक जीतकर संस्थान के साथ अपने पापा कोच पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी आगे भी यही कोशिश रहेगी कि अन्य खेलों में भी यहां के खिलाड़ी विश्व स्तरीय खेलों में भाग ले और संस्थान व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि संस्थान के 1800 बच्चे नेशनल, 82 बच्चे इंटरनेशनल और पांच खिलाडिय़ों को प्रदेश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवार्ड मिल चुका है।
संस्थान की स्विमिंग प्रशिक्षक डॉ. रीटा ने बताया कि रिया सहारण ने बायथल मिक्स्ड रिले, ट्रायथल मिक्स्ड रिले, बायथल गर्ल्स रिले व ट्रायथल गर्ल्स रिले वर्ग में एक-एक ब्रॉन्ज पदक जीता है। वहीं रिया सहारण ने कहा कि स्कूल द्वारा किए गए सम्मान से वह काफी खुश है और उसका लक्ष्य है कि वह ओलंपिक में पदक जीतकर स्कूल, पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व देश का नाम रोशन करूं। इसके लिए वह अपने प्रशिक्षक की गाइडेंस में निरंतर अभ्यास कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सिरसा
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement