Resolve the issue of pension of non-pensioners soon: Satya Pal Jain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 5:06 am
Location
Advertisement

नॉन-पेंशनर्स के पैंशन का मुद्दा जल्द हल करें : सत्य पाल जैन

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 8:38 PM (IST)
नॉन-पेंशनर्स के पैंशन का मुद्दा जल्द हल करें : सत्य पाल जैन
चण्डीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय के रिटायर्ड कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रातः पंजाब विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रो0 रेनु विज से भेंट की तथा उनसे आग्रह किया कि पंजाब विश्वविद्यालय के उन कर्मचारियों को जो पैंशन स्कीम लागू होने पर अपनी ‘ऑप्शन’नहीं दे पाये थे, उन्हें इस के लिये एक अवसर और प्रदान किया जाये।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासलिसिटर एवं पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य सत्य पाल जैन ने किया।

प्रतिनिधिमंडल में नॉन पेंशनर के चेयरमैन प्रो0 वेद प्रकाष, डॉ0 सुधीर शर्मा, डॉ0 आषा मोदगिल और लाजपत राय शामिल थे।

जैन ने उपकुलपति से आग्रह किया कि इस मसले पर विश्वविद्यालय को ज़ल्दी निर्णय लेना चाहिये क्योंकि यह मुद्दा काफी देर से लंबित पड़ा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने कुछ समय पहले इस विषय का अध्ययन करने के लिये एक कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। अब समय आ गया है कि इस पर अंतिम निर्णय लिया जाये।

उन्होंने कहा कि निर्णय लेने में देरी के कारण, उलझनें बढ़ती जा रही है तथा कई रिटायर्ड कर्मचारियों की तो मृत्यु भी हो चुकी है।

प्रो0 रेनु विज ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी तथा उन्हें विष्वास दिलाया कि वे इस विषय पर नवीनतम जानकारी लेकर, इस मुद्दे को जल्द ही हल करने का प्रयास करेगीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement