Resolve Complaints to Satisfy Complainants: District Collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:52 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

परिवादियों को संतुष्ट करते हुए उनकी शिकायतों का निस्तारण कराएं : जिला कलक्टर

khaskhabar.com: सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 5:11 PM (IST)
परिवादियों को संतुष्ट करते हुए उनकी शिकायतों का निस्तारण कराएं : जिला कलक्टर
झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से अन्तर्गविभागीय लम्बित प्रकरणों एवं भूमि आवंटन के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण में सक्रियता से परिवादी को पूर्ण रूप से संतुष्ट करने का प्रयास करें ताकि प्रकरणों के संतुष्टि स्तर में प्रगति लाई जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से इसकी व्यापक मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने ई-फाईलों को भी कम से कम समय में निस्तारित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय विद्यालयों के चिन्हित जर्जर भवनों को जमींदोज करने के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों को अब तक जमीदोज कर दिया गया है उनके संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए उसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। साथ ही उस वैकल्पिक स्थान पर बच्चों के बैठने, शौचालय, पेयजल आदि की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दीपावली के अवकाश के दौरान शेष जर्जर भवनों को भी जमीदोज करवाने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्दों के जर्जर भवनों को भी जमीदोज कराने की कार्यवाही करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को दिए।
दीपावली पर जिला प्रशासन की ओर से लगेंगे शुद्ध व स्थानीय मिठाईयों के स्टॉल
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि विगत होली के त्यौहार पर जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए जिले के लोगों को शुद्ध, ताजा व स्थानीय मिठाईयां पैकिंग में उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया था जो कि बहुत सफल रहा और सभी ने मिठाईयों की गुणवत्ता को काफी सराहा। इस उपलब्धि को देखते हुए दीपावली के अवसर पर भी जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य को वृहद स्तर पर करते हुए जिले की अधिक से अधिक जनता को शुद्ध व स्थानीय मिठाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि जिले में इन मिठाईयों के अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर काउन्टर लगाए जाएंगे जहां बाजार से कम दर पर शुद्ध सरस घी से बनी मिठाईयां उपलब्ध होंगी। उन्हांेने बताया कि ये मिठाईयां आकर्षक व सुन्दर गिफ्ट पैक में उपलब्ध होंगी।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय, जेवीवीएनएल, स्वास्थ्य, जल संसाधन, आरयूआईडीपी, पशुपालन, सहकारिता सहित अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं एवं आमजन से जुड़े कार्यों के संबंध में समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement