Religious comment case in Muzaffarnagar, case registered against more than 500 people-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:17 pm
Location
Advertisement

मुजफ्फरनगर में धार्मिक टिप्पणी मामला, 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

khaskhabar.com : रविवार, 20 अक्टूबर 2024 2:24 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में धार्मिक टिप्पणी मामला, 500 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर की गई धार्मिक टिप्पणी से नाराज मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग कस्बा बुढ़ाना में बीती देर रात सड़क पर आ गए और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।


एसएसपी अभिषेक सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना में 19 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट कर दी थी। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बुढ़ाना थाने में तहरीर दी थी।

तहरीर मिलने के बाद व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। परंतु किसी ने यह अफवाह फैला दी कि आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने छोड़ दिया है। इसके कारण पांच सौ से सात सौ लोग सड़क पर आ गए थे। उनको समझाकर वापस भेज दिया गया था। इस प्रकरण में उस व्यक्ति के विरुद्ध तो मुकदमा दर्ज किया ही गया है, परंतु रास्ता जाम करने वाली भीड़ ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसके लिए उनके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मीरापुर में उपचुनाव होना है, इसलिए यहां आदर्श आचार संहिता लागू है।

वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पांच सौ से सात सौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आपत्तिजनक नारे लगाना और गैरकानूनी सभा करना और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि किसी ने यह अफवाह फैला दी गई थी कि धार्मिक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने छोड़ दिया गया है। हम इस पर बहुत डिटेल में जांच कर रहे हैं। जिसने भी अफवाह फैलाई थी उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें हमें दूसरी तरफ से भी एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें कहा गया है कि कुछ लोगों ने जो बंद शटर था उसमें कुछ पत्थर फेंके हैं। उस पर भी तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जिन्होंने यह कृत्य किया है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement