Advertisement
धुंध के मौसम में यात्रियों को राहत, रेलवे ने जारी की कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे विभाग का कहना है कि इस लिस्ट के माध्यम से यात्री उन ट्रेनों में अपनी बुकिंग करेंगे जिनमें कैंसिलेशन का खतरा कम होगा। इससे न केवल यात्रियों की परेशानी कम होगी, बल्कि रेलवे विभाग के लिए भी ट्रेन कैंसिलेशन से संबंधित समस्याएं कम हो जाएंगी।
इसके अलावा, अगर कोई ट्रेन कैंसिल होती है, तो रेलवे विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रभावित यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। इससे यात्रियों को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होगा और वे अपनी यात्रा को पुनः पुनर्निर्धारित कर सकेंगे।
यह लिस्ट 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक के लिए जारी की जाएगी और यह सभी ट्रेनों के लिए लागू होगी। रेलवे के डीआरएम ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए की गई है और यह सुनिश्चित करेगा कि सर्दियों के मौसम में कोई भी यात्री बिना किसी समस्या के अपनी मंजिल तक पहुंचे।
इस कदम से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, वहीं रेलवे विभाग भी यात्रा की प्रक्रिया को अधिक व्यवस्थित और सुसंगत बनाने में सफल होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अंबाला
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement