Relief for the farming family due to the names lodged in the transit process-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 4, 2023 9:38 am
Location
Advertisement

नामान्तरण प्रक्रिया में छूटे नाम दर्ज होने से कृषक परिवार को मिली राहत

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 जून 2017 11:48 AM (IST)
नामान्तरण प्रक्रिया में छूटे नाम दर्ज होने से कृषक परिवार को मिली राहत
बांसवाड़ा/जयपुर। बांसवाड़ा जिले में आयोजित हो रहे न्याय आपके द्वार अभियान में ग्रामीणों को राहत मिल रही है। इसी क्रम में वाडग़ुन ग्राम पंचायत में आयोजित न्याय आपके द्वार-2017 शिविर में कृषक गौतम पुत्र कचरिया ने प्रार्थना पत्र दिया कि विरासत की नामान्तरण प्रक्रिया के दौरान उसके भाई व माता का नाम खाते में दर्ज होने से रह गया है।

प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद शिविर में राजस्व कर्मचारियों एवं लोक अदालत बैंच के माध्यम से प्रार्थी का वाद राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत तैयार किया गया। इसके उपरांत पुराने राजस्व रिकार्ड से भूमि विरासत होने का रिकार्ड अवलोकन कर प्रतिलिपियां तैयार की गई। साथ ही संबंधितों के बयान दर्ज भी किए गए। ग्राम पंचायत वाडग़ुन के ग्राम कानाडोकी पाड़ा की नई खाता संख्या 45 नई व पुरानी खाता संख्या 13 में गौतम पुत्र कचरिया के साथ उसके भाई मोतिया पुत्र कचरिया एवं माता हिरती धर्मपत्नी कचरिया का नाम भी जोड़ा गया। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की रात्रि चौपाल में लाभान्वितों को डिक्री की प्रति उपलब्ध करवाई गई। जिस पर कृषक परिवार ने सरकार व प्रशासन के प्रति आभार जताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement