Release from Jodhpur jail and the beginning of a bloody journey-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 9:32 pm
Location
Advertisement

जोधपुर जेल से रिहाई और खूनी सफर की शुरुआत

khaskhabar.com : शनिवार, 30 नवम्बर 2024 5:07 PM (IST)
जोधपुर जेल से रिहाई और खूनी सफर की शुरुआत
जोधपुर।

राहुल जाट उर्फ भोलू—हरियाणा के रोहतक का रहने वाला एक ऐसा शातिर और निर्दयी अपराधी, जिसकी दहशत ने राजस्थान और गुजरात के पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया। एक ऐसा सीरियल किलर, जो जेल से छूटने के बाद खून और हैवानियत की कहानियां छोड़ता गया। उसकी गिरफ्तारी से पहले के छह महीनों में उसने पांच राज्यों में दहशत का माहौल बनाया। उसके अपराध की कहानी खास खबर डॉट कॉम ने तीन दिन पहले भी प्रकाशित की है।

राहुल, जोधपुर सेंट्रल जेल में मई महीने तक कैद था। ट्रेन में चोरी के आरोप में पकड़ा गया यह अपराधी जेल से छूटते ही मौत का दूसरा नाम बन गया। उसकी रिहाई के बाद, वलसाड (गुजरात) में 19 साल की एक छात्रा का रेप और मर्डर पहला बड़ा मामला था, जिसने पुलिस के होश उड़ा दिए।

14 नवंबर को वलसाड में हुई घटना ने क्रूरता की सारी हदें तोड़ दीं। बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा, जो ट्यूशन से घर लौट रही थी, सुनसान इलाके में राहुल की दरिंदगी का शिकार हुई। उसने युवती का गला घोंटने के बाद न केवल उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया, बल्कि दो घंटे बाद वह लौटकर लाश के साथ भी रेप करने से नहीं चूका।

वलसाड पुलिस ने रेलवे ट्रैक और स्टेशन के आसपास के दो हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पार्किंग में टी-शर्ट और बैग के साथ दिखा राहुल का फुटेज अहम सुराग बना। उसके जोधपुर जेल से जुड़े रिकॉर्ड खंगालने पर गुजरात पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

जोधपुर जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत के अनुसार, वलसाड एसपी के संपर्क करने पर "ई-कारावास" सॉफ्टवेयर से राहुल की पूरी कुंडली निकाली गई। इसमें उसके हरियाणा के रोहतक निवासी होने और चोरी के मामलों में पकड़े जाने की जानकारी मिली।

राहुल का अपराधी बनने का सफर परिवार से उसकी बेदखली से शुरू हुआ। बाड़मेर में ट्रेन चोरी के मामले में गिरफ्तार होकर, भीड़भाड़ के चलते उसे जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया। 8 मई को कोर्ट के आदेश पर जमानत मिली, और तब से वह लगातार राज्यों में अपराध करता गया।


वलसाड पुलिस की टीम ने वापी रेलवे स्टेशन पर राहुल को दबोचा। उसने हरियाणा के अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं रखा था। गिरफ्तारी के बाद भी वह अपने गुनाहों पर पछतावा जताने के बजाय बेफिक्र नजर आया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement