Read Lalsot news here...Power outage and other social news-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 8:45 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

लालसोट की खबरें यहां पढ़िए...बिजली बंद और अन्य सामाजिक खबरें

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 6:08 PM (IST)
लालसोट की खबरें यहां पढ़िए...बिजली बंद और अन्य सामाजिक खबरें
लालसोट में आज छह घंटे बिजली रहेगी बंद, मरम्मत कार्य के चलते कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी लालसोट। दीपावली पर्व को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा रखरखाव एवं मरम्मत कार्य किए जाने के कारण लालसोट सब स्टेशन से निकलने वाले सिटी-1 फीडर की बिजली आपूर्ति आज 14 अक्टूबर 2025 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस दौरान खोहरा पाड़ा, तंबाकू पाड़ा, जवाहर गंज, पुरानी तहसील, राजौली, पुराना बस स्टैंड, डिगो रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। माली सैनी समाज की महासभा, समाज सुधार के निर्णयों पर होगा विचार-विमर्श
लालसोट। माली सैनी समाज महासभा 84 एवं महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति लालसोट के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र लालसोट के माली सैनी समाज की विशाल महासभा आज 14 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे सैनी धर्मशाला, गंगापुर लाल रोड, लालसोट में आयोजित की जाएगी। महासभा के सचिव मुकेश सैनी बगड़ी ने बताया कि इस महासभा में महुआ में आयोजित 6 जिलों की महासभा में लिए गए समाज सुधार से जुड़े निर्णयों की पालना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहेंगे।
लालसोट में आज आयोजित होगा GST बचत महोत्सव और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन
लालसोट। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा लालसोट के तत्वावधान में GST बचत महोत्सव एवं “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” विधानसभा सम्मेलन आज 14 अक्तूबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे खंडेलवाल धर्मशाला, लालसोट में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता विधायक रामबिलास मीना डूंगरपुर करेंगे।कार्यक्रम के संयोजक दीपक शर्मा (सेडुलाई), विनोद सोनी एवं विजयलक्ष्मी रावत ने विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को भव्य एवं सफल बनाने का आह्वान किया है।
सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने तथा GST बचत योजनाओं की जानकारी देने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement