Re-investigation on the proposal of government ration shop, Rubina Bi again victorious-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:10 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

सरकारी गल्ले की दुकान के प्रस्ताव पर पुनः जांच, रूबीनाबी फिर से विजयी

khaskhabar.com: गुरुवार, 06 मार्च 2025 5:06 PM (IST)
सरकारी गल्ले की दुकान के प्रस्ताव पर पुनः जांच, रूबीनाबी फिर से विजयी
केमरी। थाना केमरी क्षेत्र के हुर्मतनगर गांव में सरकारी गल्ले की दुकान आवंटन को लेकर विवाद के बाद एसडीएम के आदेश पर पुनः जांच कराई गई। नयाव तहसीलदार अंकित अवस्थी ने ग्राम पंचायत पहुंचकर खुली बैठक में दोनों पक्षों की उपस्थिति में निष्पक्ष जांच की।


गौरतलब है कि कुछ महीने पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरकारी गल्ले की दुकान का प्रस्ताव हुआ था। इस बैठक में एडियो पंचायत जगरूप सिंह और ग्राम प्रधान पति थान सिंह की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ था। एक पक्ष के लोग कम होने के कारण बैठक छोड़कर चले गए, जिसके चलते जगरूप सिंह ने दूसरे पक्ष की आवेदिका रूबीना बी को दुकान आवंटित करने का प्रस्ताव जारी कर दिया।

हालांकि, असंतुष्ट पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई और कुछ बिंदुओं को लेकर सवाल उठाए, जिसके बाद एसडीएम ने मामले की दोबारा जांच के निर्देश दिए। जांच के लिए नयाव तहसीलदार अंकित अवस्थी ने पुनः बैठक आयोजित कर दोनों पक्षों को बुलाया। इस दौरान हुए मतदान में रूबीना बी को फिर से बहुमत मिला, जिससे उनकी जीत की पुष्टि हो गई।

नयाव तहसीलदार अंकित अवस्थी ने बताया कि जांच निष्पक्ष रूप से की गई है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले पक्ष को ही सरकारी गल्ले की दुकान का प्रस्ताव जारी किया जाएगा।

इस निर्णय के बाद गांव में विवाद समाप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement