बढ़ेडा में पीएनबी की 33वीं शाखा का आरबीआई निदेशक ने किया शुभारंभ

जिसमें पंजाब नेशनल बैंक अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता शिविर इसलिए लगाया गया है, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि आरबीआई केवल मात्र नोट छापने तक सीमित नहीं है। बल्कि देशभर के 125 करोड़ लोगो तक पैसा कैसे पहुंच सके इसके लिए भी आरबीआई कार्य करती है। उन्होंने बताया कि देश भर में आरबीआई की नोट छापने की चार प्रिटिंग प्रैस है। 19 कार्यालय है, जहां से उपभोक्ता सीधे तौर पर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंको को पैसा पहुंचाने के लिए देशभर में चार हजार से ज्यादा चैस्ट काऊंटर स्थापित किए गए हैं। पुराने व कटे-फटे नोट बदलने का काम भी आरबीआई करती है।
मोनिटरी पॉलिसी की हर दो माह समीक्षा आरबीआई अधिकारियों द्वारा की जाती है। जिसके बाद मंहगाई दर को कम करने के लिए विचार-विमर्श किया जाता है। इसके साथ-साथ पैसो के ट्रांसफर, फौरन एक्सचेंज मैनेजमेंट, देश के विकास का कार्य करने के साथ-साथ अनेक कार्यो पर आरबीआई निगरानी रखती है। पीएनबी हमीरपुर सर्कल हैड सुबोध काला ने बताया कि हमीरपुर सर्कल के तहत पंजाब नेशनल बैंक की कुल 94 शाखाएं हो गई हैं। जिसके तहत ऊना में 34, हमीरपुर 41 व बिलासपुर में 19 शाखाएं स्थापित हैं। इस अवसर पर बैकिंग लोकपाल जेएल नेगी, डीजीएम नाबार्ड अनिल नागरा, मोहन लाल, राकेश जसवाल, पीएनबी महिला बैंक शाखा प्रबंधक मनुजा ठाकुर, नीरज बाला, हरमेश राजपूत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
ऊना
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
