RBI launches 33th branch of PNB in badheda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 20, 2025 1:43 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

बढ़ेडा में पीएनबी की 33वीं शाखा का आरबीआई निदेशक ने किया शुभारंभ

khaskhabar.com: शनिवार, 18 मार्च 2017 5:11 PM (IST)
बढ़ेडा में पीएनबी की 33वीं शाखा का आरबीआई निदेशक ने किया शुभारंभ
ऊना। विस क्षेत्र हरोली के तहत बढेड़ा गांव में पंजाब नेशनल बैंक की जिला में 33वीं शाखा का शनिवार को विधिवत्त शुभारंभ हुआ। शिमला रिजर्व बैंक के निदेशक अमर नाथ ने बढेड़ा बैंक शाखा का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पीएनबी के अंचल प्रबंधक जीएस गंढोक व हमीरपुर मंडल प्रमुख सुबोध काला विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के दौरान आरबीआई द्वारा वित्तीय जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बैंक अधिकारियों के सहित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। आरबीआई के जीएम रमेशचंद ने कहा कि आरबीआई का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर लोगों को घरद्वार पर बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।


जिसमें पंजाब नेशनल बैंक अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता शिविर इसलिए लगाया गया है, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि आरबीआई केवल मात्र नोट छापने तक सीमित नहीं है। बल्कि देशभर के 125 करोड़ लोगो तक पैसा कैसे पहुंच सके इसके लिए भी आरबीआई कार्य करती है। उन्होंने बताया कि देश भर में आरबीआई की नोट छापने की चार प्रिटिंग प्रैस है। 19 कार्यालय है, जहां से उपभोक्ता सीधे तौर पर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंको को पैसा पहुंचाने के लिए देशभर में चार हजार से ज्यादा चैस्ट काऊंटर स्थापित किए गए हैं। पुराने व कटे-फटे नोट बदलने का काम भी आरबीआई करती है।

मोनिटरी पॉलिसी की हर दो माह समीक्षा आरबीआई अधिकारियों द्वारा की जाती है। जिसके बाद मंहगाई दर को कम करने के लिए विचार-विमर्श किया जाता है। इसके साथ-साथ पैसो के ट्रांसफर, फौरन एक्सचेंज मैनेजमेंट, देश के विकास का कार्य करने के साथ-साथ अनेक कार्यो पर आरबीआई निगरानी रखती है। पीएनबी हमीरपुर सर्कल हैड सुबोध काला ने बताया कि हमीरपुर सर्कल के तहत पंजाब नेशनल बैंक की कुल 94 शाखाएं हो गई हैं। जिसके तहत ऊना में 34, हमीरपुर 41 व बिलासपुर में 19 शाखाएं स्थापित हैं। इस अवसर पर बैकिंग लोकपाल जेएल नेगी, डीजीएम नाबार्ड अनिल नागरा, मोहन लाल, राकेश जसवाल, पीएनबी महिला बैंक शाखा प्रबंधक मनुजा ठाकुर, नीरज बाला, हरमेश राजपूत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement