khaskhabar.com: शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 4:47 PM (IST)
हापुड़ जखेड़ा गांव में राशन डीलर के चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। चुनाव को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में हाथापाई के साथ लाठी डंडे भी चलने लगे। इस विवाद में ग्राम प्रधान सहित दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। भारी पुलिसबल के साथ एसडीएम और सीओ मौक़े पर पहुंचे और मामले को शांत करवाते हुए घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया।