Advertisement
रशवीर सिंह और गगनदीप कौर चुनी गई बेस्ट कैंपर

मानसा। नेहरू युवा केंद्र मानसा और एनएसएस यूनिट की ओर से नौजवानों की शख्सियत उसारी और सामुदायिक विकास के तहत पांच दिवसीय यूथ लीडरशिप प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। रॉयल काॅलेज बोडावाल में हुए इस कैंप में कई गांवों में 45 लड़के लड़कियों ने हिस्सा लिया। काॅलेज के एमडी प्रो सरबजीत सिंह सौहेल और मुखी प्रो एम आर मित्तल के नेतृत्व और प्रो भूपिंदर सिंह और प्रो हरविंदर सिंह की देखरेख में हुए कैंप में कैंपरों को विभिन्न विषयों की जानकारियां दी गई। इस अवसर पर करनैल वैरागी व गुरदीप सिंह की अगुवाई में समाजिक कुरतियों के खिलाफ एक रैली भी की गई। कैंप के समापन पर रमनदीप कौर, गुरप्रीत कौर, जसवीर कौर, भूपिन्दर सिंह, गगनदीप कौर, बंटी सिंह, सतदेव गुरने और रानी कौर ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत कैपरों का मनोरंजन भी किया। कैंप के दौरान अच्छे कार्य करने और समूह गतिविधियों में हिस्सा लेने के तहत रशवीर सिंह बीरोके और गगनदीप कौर हीरोकलां को बेस्ट कैंपर घोषित किया गया।
Advertisement
Advertisement
मंसा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
