Advertisement
राजधानी जयपुर में आरएएस अफसर धरने से उठे, पेनडाउन हड़ताल जारी, एसडीएम पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया कि पेनडाउन हड़ताल जारी है और सभी प्रतिनिधियों की बैठक के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। एसोसिएशन ने इस मामले में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने एम्प्लाइज सिक्योरिटी एक्ट लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
दूसरी ओर, आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद देवली-उनियारा में उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। समर्थकों ने सड़कों पर जाम लगाया, टायर जलाए और वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए कुछ स्थानों पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बावजूद, स्थिति में तनाव बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement