Advertisement
रणिया पांच दिन के रिमांड पर, उसकी गैंग से जुड़ी जानकारी का पता लगाएगी पुलिस

उदयपुर। जिले की माण्डवा थाना पुलिस पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर रणिया बुंबरिया को अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। उसे पुलिस ने झाड़ोल की अदालत में पेश किया था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस रणिया और उसकी गैंग से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारियां जुटाने का प्रयास करेगी। साथ ही उनके ठिकानों और गैंग को पकड़ने के लिए रणिया से सच उगलवाएगी।
रणिया के खिलाफ उदयपुर जिले तथा आसपास जिलों के थानों में 53 मामले दर्ज हैं, जो लूट, मारपीट, चोरी, डकैतल, अवैध हथियार रखने तथा सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के हैं। उदयपुर जिला पुलिस ने हाल ही रणिया और उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे खातरू की गिरफ्तारी पर 25—25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। रणिया से पहले पुलिस उसकी गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन उसके बेटे खातरू तथा जाला के बारे में अभी तक सुराग नहीं लग पाया। रणिया उदयपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया लेकिन अभी भी उसके बेटे पुलिस के चुनौती बने हुए हैं।
रणिया के खिलाफ उदयपुर जिले तथा आसपास जिलों के थानों में 53 मामले दर्ज हैं, जो लूट, मारपीट, चोरी, डकैतल, अवैध हथियार रखने तथा सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के हैं। उदयपुर जिला पुलिस ने हाल ही रणिया और उसके हिस्ट्रीशीटर बेटे खातरू की गिरफ्तारी पर 25—25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। रणिया से पहले पुलिस उसकी गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन उसके बेटे खातरू तथा जाला के बारे में अभी तक सुराग नहीं लग पाया। रणिया उदयपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया लेकिन अभी भी उसके बेटे पुलिस के चुनौती बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
