Rangers Lalita and Khushboo Selected for International Jamboree-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:31 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

रेंजर ललिता और खुशबू का अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी में चयन

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 12:44 PM (IST)
रेंजर ललिता और खुशबू का अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी में चयन
जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला जोधपुर से आगामी अंतरराष्ट्रीय जंबूरी, लखनऊ जो प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के निर्देशन में आयोजित हो रही है,के लिए राजकीय महाविद्यालय की रेंजर खुशबू कुमारी और जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की रेंजर ललिता जाटोलिया का चयन अग्रिम पंक्ति के व्यवस्थागत पक्ष में सेवा रेंजर के रूप में हुआ है ! सनसिटी की ये रेंजर लखनऊ उत्तर प्रदेश में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित होने वाली 19वीं डायमंड जुबली अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में राष्ट्रीय दल के साथ शामिल होकर व्यवस्थागत पक्ष को सुदृढ़ करेगी ! जोधपुर जिला सचिव डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि दोनों रेंजर का चयन उनके स्काउट गाइड संगठन के प्रति 2022 से निरंतर जुड़ाव, समर्पण और मानवीय सेवा के कारण हुआ है! जोधपुर जिले की समस्त रेंजर का नेतृत्व करते हुए इन्होंने सदैव अग्रणी पंक्ति में सामुदायिक सेवा , प्रयागराज महाकुंभ में सर्विस, सन टू ह्यूमन फाउंडेशन न्यू दृष्टिकोण वाले शिविर में सहभागिता , जोधपुर के प्रसिद्ध मसूरिया मेला में सेवा ,राष्ट्रीय स्तर की तिरंगा रैली और मारवाड़ महोत्सव में सक्रिय सहभागिता सहित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और कार्यशालाओं में निरंतर भाग लेकर स्काउट गाइड संगठन को सुदृढ़ता प्रदान करने सहित इनकी सक्रियता की बदौलत चयन राष्ट्रीय अग्रिम सेवा दल सदस्य के रूप में हुआ है ! डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि भारत स्काउट गाइड की मानवीय सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण हेतु की जाने वाली समस्त गतिविधियों का निरंतर संचालन सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार और सीओ गाइड निशु कंवर के नेतृत्व में सक्रियता से होने के कारण यहां की रेंजर्स रोवर ,स्काउट गाइड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसिटी का नाम रोशन कर रही है ! डॉ जाखड़ ने दोनों ही रेंजर्स को उनके चयन पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सहभागिता का निर्देश दिया है!

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement