Ramcharit Manas is a good book, I also read it: Prof. Ramgopal Yadav-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 30, 2023 12:09 am
Location
Advertisement

रामचरित मानस अच्छा ग्रंथ, में भी पढ़ता हूं : प्रो .रामगोपाल यादव

khaskhabar.com : रविवार, 05 फ़रवरी 2023 10:27 AM (IST)
रामचरित मानस अच्छा ग्रंथ, में भी पढ़ता हूं : प्रो .रामगोपाल यादव
- हनुमान बाग के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महा सचिव प्रो. रामगोपाल यादव

गोवर्धन।
हनुमान बाग के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा की रामचरित मानस अच्छा ग्रंथ है। वो भी इसमें आस्था रखते है। कुछ लोगो की इधर उधर की बात करने की आदत होती है। कस्बा के डीग रोड स्थित हनुमान बाग आश्रम के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन खास व नामचीन लोगो का जमावड़ा लगा रहा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव दोपहर में हनुमान बाग पहुंचे जहा हनुमान जी के दर्शन कर संत सियाराम दास महाराज से आशीर्वाद लिया।
पत्रकारों से बातचीत में रामचरित मानस पर उपजे विवाद पर उन्होंने कहा की मानस अच्छा ग्रंथ है वो भी पढ़ते है। अच्छी बाते ग्रहण करते है अनुचित बातो पर चर्चा नही करते। कुछ लोगो की मानसिकता ही इधर उधर की बात करने की होती है।
वही भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के सपा पर दिए गए बयान पर कहा की वो खुद विधानसभा का चुनाव हार गए थे भाजपा में उनकी कोई नही सुनता। सभी उनको गाली देते है। वही बसपा प्रमुख मायावती के एस सी एस टी वाले बयान पर जवाब देने से पहले ही प्रो. ने हनुमान जी के दरबार में राजनेतिक जबाबो से पल्ला झाड़ते हुए नाराजगी जताई।
बता दे की हनुमान बाग आश्रम के वार्षिकोत्सव में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों भक्त भंडारे में प्रसाद लेने उमड़ रहे है। हनुमान जी के तीन दिवसीय महोत्सव में भंडारे में प्रसाद पाने के लिए साधु, संत विप्रजन के अलावा राजनेतिक व प्रशासनिक लोग भी पहुंच रहे है।
वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सपा के राष्ट्रीय महा सचिव प्रो. रामगोपाल यादव, जल शक्ति मंत्री स्वंत्रदेव सिंह , उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस एस कुलश्रेष्ठ, पूर्व जस्टिस रविन्द्र यादव, ठाकुर मुकेश सिकरवार, एस एस पी मथुरा शैलेश पांडे सहित अनेकों नामचीन लोगो ने वार्षिकोत्सव में भाग लेकर भंडारे में प्रसाद लिया व संत सियाराम दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान नीरज अग्रवाल, राधा चरण कौशिक, विनोद दीक्षित, विनोद खंडेलवाल , ऐश्वर्या खंडेलवाल सहित अनेक लोग व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement