Advertisement
वर-कन्या को शादी में परिणय पौध प्रदान करेंगे राम अजोर पाण्डेय

गोंडा। अयोध्या धाम में 17 अप्रैल 2017 को राम कथा पार्क में सर्व समाज की 111 शादियों में संयोजक गोपाल जी सोनी के प्रयासों में जीवन बचाओ आन्दोलन भी सभी वर कन्या को परिणय पौध प्रदान करेगा इनका पूरा खर्च जीवन बचाओ आन्दोलन के मार्गदर्शक मण्डल सदस्य डा. राम अजोर पाण्डेय राज क्लीनिक मनकापुर के संस्थापक वहन करेंगे।
जीवन बचाओ आंदोलन द्वारा शादियों में दिये जाने वाला ”परिणय पौध“ आम का पौध वर कन्या को इस संकल्प के साथ दिया जाता है कि वह अपने जीवन में वृक्षों को पुत्रवत स्नेह करने एवं पर्यावरण के प्रति सजग प्रहरी बनने का संकल्प लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण को एक नयी दिशा दी जा सकेगी। जीवन बचाओ आन्दोलन के प्रमुख पर्यावरण विद सन्तोष कुमार बाजपेयी अभी तक होने वाली शादियों में परिणय पौध का आने वाला खर्च स्वयं वहन करते आ रहे हैं।
डा. पाण्डेय गरीब मरीजों की निशुल्क दवाईयां अपने क्लीनिक में देकर मदद करते रहते हैं। डा. पाण्डेय बाजपेयी के द्वारा पर्यावरण और समाज के प्रति किये जा रहे कार्यो से बहुत प्रभावित रहते है इन्ही प्रयासों को और आगे बढाने के लिए कहा मेरी इच्छा है कि अयोध्या में होने वाली सर्व समाज की 111 शादियों में जो ”परिणय पौध“ वर कन्या को विदाई में गमले में रख कर आम का पौध दिया जाना है वह मेरी तरफ से रहेंगे। इस पर बाजपेयी ने सहमति इस शर्त के साथ दी कि आप अयोध्या चल कर अपने हाथो से वर कन्या को परिणय पौध प्रदान करेंगे।
जीवन बचाओ आंदोलन द्वारा शादियों में दिये जाने वाला ”परिणय पौध“ आम का पौध वर कन्या को इस संकल्प के साथ दिया जाता है कि वह अपने जीवन में वृक्षों को पुत्रवत स्नेह करने एवं पर्यावरण के प्रति सजग प्रहरी बनने का संकल्प लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण को एक नयी दिशा दी जा सकेगी। जीवन बचाओ आन्दोलन के प्रमुख पर्यावरण विद सन्तोष कुमार बाजपेयी अभी तक होने वाली शादियों में परिणय पौध का आने वाला खर्च स्वयं वहन करते आ रहे हैं।
डा. पाण्डेय गरीब मरीजों की निशुल्क दवाईयां अपने क्लीनिक में देकर मदद करते रहते हैं। डा. पाण्डेय बाजपेयी के द्वारा पर्यावरण और समाज के प्रति किये जा रहे कार्यो से बहुत प्रभावित रहते है इन्ही प्रयासों को और आगे बढाने के लिए कहा मेरी इच्छा है कि अयोध्या में होने वाली सर्व समाज की 111 शादियों में जो ”परिणय पौध“ वर कन्या को विदाई में गमले में रख कर आम का पौध दिया जाना है वह मेरी तरफ से रहेंगे। इस पर बाजपेयी ने सहमति इस शर्त के साथ दी कि आप अयोध्या चल कर अपने हाथो से वर कन्या को परिणय पौध प्रदान करेंगे।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
