Rajya Sabha nomination drama: Navneet Chaturvedi rescued safely under police cordon, announces to challenge rejected nomination in High Court-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:30 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

राज्यसभा नामांकन ड्रामा: नवनीत चतुर्वेदी को पुलिस घेराबंदी में सुरक्षित निकाला, खारिज नामांकन को हाईकोर्ट में चुनौती देने का ऐलान

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 8:16 PM (IST)
राज्यसभा नामांकन ड्रामा: नवनीत चतुर्वेदी को पुलिस घेराबंदी में सुरक्षित निकाला, खारिज नामांकन को हाईकोर्ट में चुनौती देने का ऐलान
चंडीगढ़। पंजाब से एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले नवनीत चतुर्वेदी के नामांकन पत्र को जालसाजी के आरोपों के तहत खारिज किए जाने के बाद आज चंडीगढ़ में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। नामांकन खारिज होने के बाद रोपड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के प्रयासों के बीच, चंडीगढ़ पुलिस ने चतुर्वेदी को सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय पहुँचाया, जिससे दोनों राज्यों की पुलिस टीमें आमने-सामने आ गईं। आज चंडीगढ़ विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर राम लोक के नेतृत्व में नामांकन पत्रों की जाँच की गई। इस दौरान पंजाब के आठ विधायक भी मौजूद थे। वीडियोग्राफी के दौरान, आप विधायकों ने आरोप लगाया कि चतुर्वेदी ने जिन हस्ताक्षरों का दावा किया था, वे नकली (नकली) थे। विधायकों ने लिखित रूप में नामांकन पर हस्ताक्षर करने या समर्थन करने से इनकार कर दिया। इसके बाद चतुर्वेदी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। चतुर्वेदी का दावा है कि उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से हस्ताक्षरों की फोरेंसिक जाँच करवाने का अनुरोध किया था, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया। नामांकन खारिज होने के बाद, सेक्टर तीन थाने के एसएचओ नरिंदर पटियाल की सुरक्षा में जब चतुर्वेदी को ले जाया जा रहा था, तभी अचानक सुखना लेक के पास रोपड़ के एसपी गुरदीप सिंह गोसल की अगुवाई में रोपड़ पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान रोपड़ और चंडीगढ़ पुलिस के बीच बहस और झड़प भी हुई।
तनाव बढ़ता देख चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचीं और उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को स्पष्ट किया कि वे अपने दस्तावेज लेकर आएं। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस चतुर्वेदी को लेकर चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची, जहाँ सुरक्षा की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई। रोपड़ की एसएसपी गुलनीत खुराना बाद में चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर पहुँचीं और चंडीगढ़ के डीजीपी के साथ बैठक की। बैठक के बाद, उन्होंने सीधे सेक्टर तीन थाने पहुंचकर चंडीगढ़ के पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रोपड़ की टीम अगले आदेश की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय से कुछ दूरी पर अभी भी खड़ी है।
इस पूरे हंगामे के बीच नवनीत चतुर्वेदी ने अपनी गिरफ्तारी के प्रयासों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि उनका नामांकन एक दिन पहले ही खारिज कर दिया गया, जबकि स्क्रूटनी की तारीख आज थी। चतुर्वेदी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के हस्ताक्षर को बिल्कुल सही बताया और दावा किया कि विधायक दबाव में ऐसे बयान दे रहे हैं।
उन्होंने साफ किया कि नामांकन खारिज होने के फैसले को वह उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) में चुनौती देंगे। अपने खिलाफ रोपड़ में दर्ज एफआईआर को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि घटनास्थल चंडीगढ़ होने के कारण पंजाब में एफआईआर करना गलत है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि एफआईआर दर्ज होने की जानकारी मिलने पर ही उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से सुरक्षा मांगी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
स�?थानीय ख़बरें
Advertisement