Rajsamand: Two people including a minor from Mewat were caught in sextortion, a 72 year old man was blackmailed and cheated of Rs 7.74 lakh.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 11:47 am
Location
Advertisement

राजसमन्द : सेक्सटॉर्शन में मेवात से नाबालिग समेत दो को पकड़ा, 72 वर्षीय बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर ठगे थे 7.74 लाख रुपये

khaskhabar.com : बुधवार, 27 सितम्बर 2023 7:07 PM (IST)
राजसमन्द : सेक्सटॉर्शन में मेवात से नाबालिग समेत दो को पकड़ा, 72 वर्षीय बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर ठगे थे 7.74 लाख रुपये
राजसमन्द। जिले की साइबर थाना व साइबर सैल की टीम ने सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलासा कर डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में कठौल गांव निवासी आरोपी रोबिन खान पुत्र हाजर मेव (19) को गिरफ्तार कर उसके साथी बाल अपचारी को डिटेन किया है। आरोपी जिले के 72 वर्षीय बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर 7.74 लाख रुपए ऐंठने के बाद भी लगातार पैसों की मांग कर रहे थे।


एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 4 सितंबर को बुजुर्ग ने साइबर थाना आकर एक रिपोर्ट दी कि 16 अगस्त को एक अनजान व्हाट्सएप नंबर से अज्ञात महिला ने न्यूड वीडियो कॉल कर उकसा कर स्क्रीन रिकॉर्डर द्वारा अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो भेजकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी गई। इज्जत जाने के डर से उसने उनके बताए अलग-अलग खातों में अब तक 7 लाख 74 हजार रुपये जमा करा दिए, लेकिन वो अब भी लगातार पैसों की मांग कर रहे हैं।

एसपी जोशी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देख उन्होंने अपने सुपरविजन में आरोपियों की तलाश के लिए साइबर थानाधिकारी आरपीएस रूद्रप्रकाश शर्मा व साइबर सेल के एसआई सुरेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। तकनीकी सहायता से टीम मेवात इलाके में पहुंची। जहां चुनाव आयोग के कर्मचारी, जनगणना एवं पशु गणना के अधिकारी और किसान बनकर पूछताछ की और गिरोह के सदस्यों के ठिकानों का पता लगाया।

भरतपुर डीएसटी व पहाड़ी थाना पुलिस की मदद से नाबालिक समेत दो आरोपियों को पकड़ राजसमंद लाया गया। जांच में बुजुर्ग को ब्लैकमेलिंग कर वसूली करना प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी रोबिन खान को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है जबकि नाबालिक को बाल संप्रेषण गृह दाखिल कराया गया।

पूछताछ में सामने आया कि इनके गांव के लगभग 90 फीसदी नवयुवक सेक्सटॉर्शन के धंधे में लिप्त है। इस गिरोह द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में अब तक 5 करोड़ से अधिक की ठगी करना बताया है। बेरोजगार युवकों को मोटी कमाई का लालच देकर अपने गिरोह में सम्मिलित कर उन्हें मोबाइल उपलब्ध कराते हैं।

गर्लफ्रेंड सर्च अप से मोबाइल नंबर लेते

इस गिरोह के ठग गर्लफ्रेंड सर्च अप नाम के ऐप से व्हाट्सएप नंबर लेकर उन व्यक्तियों को वीडियो कॉल करते। जो व्यक्ति कॉल अटेंड कर लेता उन्हें अश्लील हरकत करने के लिए उकसा कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के द्वारा वीडियो रिकॉर्ड कर लेते। फिर महिला, युट्यूबर या पुलिस अधिकारी बनकर धमकी दे पैसों की मांग की जाती। पैसों की मांग अंतिम स्तर तक की जाती है। कई व्यक्ति तो इसे परेशान होकर सुसाइड तक भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement