Rajasthan Teachers Union National elections concluded, Mayda became president for the fourth time, -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 10:06 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के चुनाव सम्पन्न, मईडा चौथी बार अध्यक्ष बने

khaskhabar.com: सोमवार, 29 सितम्बर 2025 12:16 PM (IST)
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के  चुनाव सम्पन्न, मईडा चौथी बार अध्यक्ष बने
बांसवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुशलबाग में सम्पन्न हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ ऋषिन चौबीसा ने अपने सहयोगी निर्वाचन अधिकारी बलवंत बामनिया, दिलीप सिंह चौहान, महेंद्र सिंह चौहान और चुनाव पर्यवेक्षक मदन लाल जोशी ने संगठन के नियमानुसार मतदाता की सूची का प्रकाशन कर विभिन्न पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये और प्रत्याशी की अंतिम सूची का प्रकाशन करने का कार्य संपन्न करवाया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चौबीसा ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि बांसवाड़ा जिले की स्वस्थ्य परम्परा के अनुसार सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ l संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर दिनेश मईड़ा, सभाध्यक्ष सरदार सिंह कटारा, उपसभाध्यक्ष बंसीलाल डिंडोरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जोशी,उपाध्यक्ष पुरुष दिलीप पंवार, उपाध्याय माध्यमिक भरत कुमार मधविया,सचिव माध्यमिक सुरेश कुमार मीणा, जिला मंत्री जयदीप पाटीदार, अतिरिक्त जिला मंत्री अनिल कुमार भट्ट, महिला मंत्री सुनीता शुक्ला, कोषाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, अध्यापक प्रतिनिधि रमेश चंद्र सुरवात और जिला प्रयोगशाला प्रतिनिधि हेमेश पाठक का निर्वाचन हुआ। जिला शाखा के पूर्व कोषाध्यक्ष दिलीप पवार ने जिला कोष की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पास अभी लगभग उन्नीस लाख रुपये का कोष है। प्रदेश अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान - संभाग संगठन मंत्री दिलीप पाठक और जिला संगठन मंत्री रमेश पाटीदार ने 21 और 22 नवंबर को होने वाले प्रदेश अधिवेश को शिक्षकों का महाकुम्भ बताते हुए इसको सफल बनाने में अधिक से अधिक सहयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि अनुमानित 15 से 20 हजार शिक्षक राज्य के विभिन्न जिलों से वागड़ की बांसवाड़ा भूमि पर आएंगे जिनके आतिथ्य की जिम्मेदारी बांसवाड़ा के समस्त शिक्षक प्रतिनिधियों की है. इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री रमेश पाटीदार, रितेश ठाकुर, लक्ष भट्ट, आनंद प्रकाश डोडियार, कमल सिंह सोलंकी, संभाग संयुक्त मंत्री रमेश चंद्र व्यास, जनक भट्ट, आशीष उपाध्याय, रणछोड़ पाटिदार, जोध सिंह, बंसीलाल डिंडोरी, शंकरलाल भगोरा, जयेश उपाध्याय, अनिल भट्ट, रणछोड़ पाटीदार, पृथ्वीपाल पडवाल, वज़ीर खान, अशोक मईड़ा, रघुवीर सिंह चौहान, रमणलाल चरपोटा, भगवती लाल खांट, सरदार सिंह डामोर, शिवचरण मीणा, चंद्रकांत व्यास और सुरेश सोलंकी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement