Rajasthan Police freed three shepherds of MP from the clutches of dacoits-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 9, 2023 4:03 pm
Location
Advertisement

राजस्थान पुलिस ने एमपी के तीन चरवाहों को डकैतों के चंगुल से मुक्त कराया

khaskhabar.com : सोमवार, 23 जनवरी 2023 7:00 PM (IST)
राजस्थान पुलिस ने एमपी के तीन चरवाहों को डकैतों के चंगुल से मुक्त कराया
धौलपुर। राजस्थान की धौलपुर-करौली पुलिस, क्यूआरटी तथा श्योपुर पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में थाना विजयपुर क्षेत्र से अगवा किए गए 3 चरवाहों को खुशहालपुर के जंगलों से सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस की सघन कॉम्बिग से घबराकर डकैत उन्हें छोड़कर भाग गए। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक राइफल व दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं।

राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस टीम को बधाई दी। मध्य प्रदेश के एडीजी क्राइम ने राजस्थान पुलिस के सराहनीय कार्य के लिए धौलपुर पुलिस को 15000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में थाना विजयनगर से 3 चरवाहों को फिरौती के लिए अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं की लोकेशन चंबल बीड़ क्षेत्र के थाना सरमथुरा, सोने का गुर्जा एवं करौली के मंडरायल आने पर मध्य प्रदेश के एडीजी क्राइम की सूचना पर धौलपुर एसपी धर्मेंद्र सिंह तथा श्योपुर एसपी आलोक कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया।

थानाधिकारी बाड़ी सदर हीरालाल के साथ साइबर सेल, डीएसटी, क्यूआरटी टीम एवं मध्य प्रदेश पुलिस के एसआई विकास तोमर भारत सिंह गुर्जर, हिमांशु भार्गव के नेतृत्व में आई टीम द्वारा 17 जनवरी को चंबल के बीहड़ तथा डांग क्षेत्र के गांव चंदेली, सामरदा, अरौरा, चिरमिल, कसेड, मुरीला, मंडरायल, कूना के जंगल, श्योपुर खुशहालपुर, रिछरा व सरमथुरा के जंगल में जगह-जगह दबिश दी गई।

संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की गई। 20- 21 जनवरी की देर रात खुशहालपुर के जंगल में डकैत बीरू उर्फ वीरेंद्र नाई निवासी निजामपुर थाना बाड़ी सदर एवं उसके भाई सोनू और 5-6 अन्य हथियार बंद बदमाशों के होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर दी। पुलिस की घेराबंदी बढ़ती देख बदमाश अगवा किए गए चरवाहों रामस्वरूप यादव, भत्तु बघेल एवं गुड्डा बघेल को जंगल में छोड़ कर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा दस्तयाब कर एमपी पुलिस को सौंपा गया। बाद में एमपी पुलिस द्वारा घटना में शामिल तीन आरोपियों को असलाह समेत गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement