Rajasthan Literature Festival will be organized in Jodhpur from 25 to 27 March.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 1:04 pm
Location
Advertisement

जोधपुर में 25 से 27 मार्च तक राजस्थान साहित्य उत्सव का होगा आयोजन, यहां पढ़ें

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2023 5:32 PM (IST)
जोधपुर में  25 से 27 मार्च तक राजस्थान साहित्य उत्सव का होगा आयोजन, यहां पढ़ें
जोधपुर,। राजस्थान अपनी सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत के कारण देश में अपनी अनूठी पहचान रखता है। यहां की समृद्ध साहित्यिक परंपरा से लोगों को रूबरू कराने के लिए कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से जोधपुर में शनिवार 25 मार्च से 27 मार्च तक राजस्थान साहित्य उत्सव (साहित्य कुंभ 2023) का आयोजन किया जाएगा। जोधपुर स्थित जनाना बाग (उम्मेद उद्यान) में होने वाले इस साहित्यिक महाकुंभ में देश के नामचीन साहित्यकार और साहित्य प्रेमी हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय साहित्य उत्सव के दौरान विभिन्न विषयों पर संवाद सत्रों के साथ ही राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन, मुशायरा, राजस्थानी कवि सम्मेलन, काव्य सत्र एवं सांस्कृतिक संध्या जैसे अनूठे आयोजन होंगे । साहित्य उत्सव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे तथा कला एवं संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान, राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। सत्र में प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय एवं प्रख्यात शायर शीन काफ़ निज़ाम विशिष्ट वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगे। इस तरह चलेगा साहित्य उत्सव- साहित्य उत्सव के पहले दिन 25 मार्च शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिस का संचालन डॉ. कुमार विश्वास करेंगे। कवि सम्मेलन में डॉ. प्रभा ठाकुर, संपत सरल, डॉ.आईदान सिंह भाटी, दुर्गादान सिंह तथा जगदीश सोलंकी जैसे प्रसिद्ध कवि अपनी काव्य रचनाओं का पाठ करेंगे। 26 मार्च रविवार को विभिन्न विषयों पर संवाद सत्रों के अलावा शाम 6 बजे से मुशायरे का आयोजन होगा,जिसमें देश के नामचीन शायर अपने कलाम पेश करेंगे । साहित्य उत्सव के अंतिम दिन 27 मार्च सोमवार को विभिन्न विषयों पर सत्रों के आयोजन के साथ ही दोपहर 2:30 बजे से राजस्थानी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । शाम को सांस्कृतिक संध्या के साथ साहित्य उत्सव का समापन होगा । साहित्य उत्सव में आगंतुकों के लिए पुस्तक मेला, हस्तशिल्प मेला, कला मेला भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे तथा खाने-पीने की स्टॉल्स लगाई जाएंगी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement