Railings installed on the roadside are inviting accidents, school van narrowly escapes falling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 3, 2024 2:16 am
Location
Advertisement

सड़क किनारे लगाई रेलिंग दे रही है हादसों को न्योता, स्कूल वैन गिरने से बची

khaskhabar.com : मंगलवार, 02 जुलाई 2024 3:23 PM (IST)
सड़क किनारे लगाई रेलिंग दे रही है हादसों को न्योता, स्कूल वैन गिरने से बची
बठिंडा। गर्मी की छुट्टियों के बाद 1 जुलाई को स्कूल शुरू होने के बाद मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को घर से लेने के लिए गांव गोबिंदपुरा से नहर के किनारे वाली सड़क पर गई जाते-जाते स्कूल वैन अचानक नहर के किनारे उतर गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

वैन चालक के मुताबिक सामने से आ रहे वाहन को पार करते समय सड़क संकरी होने के कारण वैन अचानक नहर के किनारे चली गई। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यह नहर मार्ग पुहला, पुहली, नथाना, सेमा, गोबिंदपुरा गांवों को बठिंडा से जोड़ता है। कुछ समय पहले सड़क यातायात सुरक्षा को लेकर विभाग द्वारा नहर के किनारे रेलिंग लगाई गई थी समय-समय पर यह रेलिंग टूट कर सड़क के किनारे गिर गयी है।
सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई जगहों पर सड़क की हालत खराब हो गयी है। सुरक्षा के लिए लगायी गयी रेलिंग टूट कर गिर गयी है और ऊपर झाड़ियाँ उग आयी हैं। इससे ढका होने के कारण इसका नजदीक से पता लगाया जा सकता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement