Raids by DM, SP on Shahpur Foodgrain Warehouse in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:07 am
Location
Advertisement

नवाबगंज के शाहपुर खाद्यान्न गोदाम पर डीएम, एसपी ने की छापेमारी

khaskhabar.com : रविवार, 02 अप्रैल 2017 7:49 PM (IST)
नवाबगंज के शाहपुर खाद्यान्न गोदाम पर डीएम, एसपी ने की छापेमारी
गोंडा। खाद्यान्न कालाबाजारी की लगातार मिल रहीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह के साथ दोपहर लगभग एक बजे नवाबगंज अन्तर्गत कटरा शाहपुर खाद्यान्न गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गोदाम पर गोदाम प्रभारी अभय श्रीवास्तव उपस्थित मिले। वहीं गोदाम कार्यालय परिसर में बृजनाथ नामक व्यक्ति अनाधिकृत रूप से सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करते हुए और नाजायज कार्यों के लिए दबाव बनाता हुआ मिला। जिलाधिकारी के निर्देश के तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गोदाम प्रभारी अभय श्रीवास्तव की तहरीर पर थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया है।
वहीं जिलाधिकारी ने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने, बाहरी व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को न देने पर तत्काल प्रभाव से गोदाम प्रभारी को हटाने के आदेश डिप्टी आरएमओ को जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान द्वारा संयुक्त रूप से गोदाम में रखे स्टॉक का अवलोकन भी किया गया जिसमें जिलाधिकारी को प्रथम दृष्टया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले खाद्यान्न को रखने हेतु आवश्यक स्थान के सापेक्ष गोदाम की क्षमता काफी कम पाई गई। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को स्टाक का मिलान कराकर स्टॉक की वास्तविक स्थिति रिपोर्ट से बिलम्बत चौबीस घन्टे में देने के निर्देश दिए हैं साथ ही साथ दो दिन के भीतर गोदाम को नई जगह चिन्हित कर स्थानान्तरित करने के आदेश डिप्टी आरएमओ दिए हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement