Raghav Chadha and Parineeti spotted at lunch together-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 1:11 am
Location
Advertisement

राघव चड्ढा और परिणीति एक साथ लंच पर स्पॉट हुए

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2023 06:01 AM (IST)
मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ देखी गईं। परिणीति पहले राजनेता के साथ डिनर पर गई थीं और गुरुवार को 'लंच डेट' के लिए फिर से उनसे मिलीं। जहां दोनों ने पहले मुंबई के गोरेगांव इलाके में वेस्टिन होटल में डिनर किया, वहीं उन्होंने बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में लंच किया। उनके लंच मीट-अप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि क्या उनके बीच कुछ चल रहा है।

वीडियो में जहां राघव को अपनी कार में बैठे देखा जा सकता है, वहीं परिणीति को ब्लैक कैजुअल में देखा जा सकता है। वह रेस्तरां में तैनात पपराजी का अभिवादन करती हैं और फिर कार में बैठने के लिए आगे बढ़ती हैं। इस दौरान चड्ढा ने फॉर्मल शर्ट और पैंट पहन रखी थी।

परिणीति चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा जोनास की कजिन हैं, और वह साल 2011 से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। परिणीति चोपड़ा ने अब तक के 12 साल के करियर में 'इशकजादे', 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'हंसी तो फंसी', 'गोलमाल अगेन' और 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्में की हैं।

राघव पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement