Advertisement
रायबरेली दलित हत्या प्रकरण : मामले में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली- सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पहले भी इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। इसके आगे की जांच के क्रम में जो भी साक्ष्य प्राप्त हुए, उसके आधार पर अब इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
उन्होंने बताया कि अभी तक हमने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। इन सभी आरोपियों को हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही चिन्हित किया है। हमारी पुलिस टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सभी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई हो।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दलित युवक की पहचान हरिओम वाल्किमी के रूप में हुई थी। अब इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी लोग इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
रायबरेली
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


