Put an advertisement of selling old tires on Facebook, call a businessman of UP to Alwar and rob him-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 6:29 am
Location
Advertisement

फेसबुक पर पुराने टायर बेचने का विज्ञापन डाल यूपी के व्यापारी को अलवर बुला मारपीट कर लूटा

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 जनवरी 2023 6:29 PM (IST)
फेसबुक पर पुराने टायर बेचने का विज्ञापन डाल यूपी के व्यापारी को अलवर बुला मारपीट कर लूटा
भिवाड़ी । सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर पुराने टायरों को बेचने संबंधी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले गिरोह का थाना शेखपुर अहीर पुलिस ने खुलासा किया है। यूपी निवासी व्यापारी व उसके साथी से मारपीट कर नकदी, मोबाइल, एटीएम- क्रेडिट कार्ड लूटने के मामले में थाना पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लूट की घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी भी जप्त की गई है।


एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग से पूछताछ में सामने आया कि थाना शेखपुर अहीर का हिस्ट्रीशीटर सोनू उर्फ स्वर्ण सिंह इस गिरोह का सरगना है। इनके गिरोह में सलारपुर मेव थाना शेखपुर अहीर निवासी शफीक मेव, कोलगांव थाना सदर निवासी प्रीतम सिंह, नानगहेड़ी थाना शेखपुर अहीर निवासी जाफर वह उसका एक साथी शामिल है।

गिरोह के सरगना सोनू उर्फ स्वर्ण सिंह ने भवानी सिंह नाम से फेसबुक पर पुराने टायर बेचने का विज्ञापन डालकर यूपी में मेरठ के रहने वाले व्यापारी मजहर को तिजारा बुलाया। मजहर अपने दोस्त मोहम्मद रोहिल के साथ सोमवार को बस से थाना शेखपुर अहीर स्थित साहिल होटल पहुंचा। वहां से आरोपी भवानी सिंह उर्फ सोनू उर्फ स्वर्ण सिंह द्वारा भेजी गई एक हरियाणा नंबर की बोलेरो में बैठे दो व्यक्तियों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया।

थोडा आगे चार व्यक्ति और गाड़ो में बैठ गए। उसके बाद बदमाशों ने मजहर और उसके साथी के साथ मारपीट कर जबरदस्ती दोनों के मोबाइल, 10000 नगद, पर्स, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड छीन लिया। बदमाश दोनों को रास्ते में उतार कर फरार हो गए।


रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व सीओ प्रेम बहादुर सिंह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी दारा सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो जप्त की हैं। फिलहाल पुलिस की टीम बाकी आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement