देवरिया। देश
में भले ही 500 सौ और 1000 हजार रुपये की नोटबन्दी चल रही हो, फिर भी
देवरिया जनपद के भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के तेलियाकला पूर्वांचल बैंक के
कर्मचारीयों को वही 500 सौ का नोट अपने ही ग्राहक को देने में कोई हर्ज नहीं है |
जिसे पुराना कहा जा रहा है और लोग उससे अपना पीछा छुड़ाना चाह रहे
हैं | तेलियाकला निवासी सूर्यपाल सिंह पुत्र वीरबहादुर सिंह
अपने पूर्वांचल बैंक से सात हजार रुपये निकालने के लिए विड्राल भर कर बैंक कैशियर
के काउंटर पर जमा किया | जिसके बाद उन्हे 7000 रुपया वही 500 के पुराने बन्द हुए नोटों को दे दिया गया । बाद
में सुर्यपाल के एतराज करने व इसके बदले नये नोटों को देने के बात पर पूर्वांचल
बैंक के सहायक प्रबंधक जहांगीर भड़क गये किन्तु नोटों को वापस नहीं किया |
यह भी पढ़े : नोटबंदी: हड़बड़ी में लिया फैसला, अब कन्फ्यूजन में सरकार!यह भी पढ़े : नोटबंदी का ऐसा असर देखा है क्या... देखिए
तस्वीरें...