Punjabi youth dies tragically in Italy, accident happened due to rotavator machine in the field-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 5:30 pm
Location
Advertisement

इटली में पंजाबी युवक की दर्दनाक मौत, खेत में रोटावेटर मशीन के कारण हुआ हादसा

khaskhabar.com : सोमवार, 18 नवम्बर 2024 3:52 PM (IST)
इटली में पंजाबी युवक की दर्दनाक मौत, खेत में रोटावेटर मशीन के कारण हुआ हादसा
कपूरथला। इटली से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के ताशपुर गांव के रहने वाले मनजिंदर सिंह रिम्पा की खेत में काम करते समय मौत हो गई। मनजिंदर, जो ताशपुर के पूर्व सरपंच महिंदर सिंह के बेटे थे, अपने परिवार के साथ लंबे समय से इटली में रह रहे थे।


घटना कैम्पानिया प्रांत के इबोली इलाके में बत्ती पालिया (सालेर्नो) शहर के पास कंपोलोगो में हुई। मनजिंदर ट्रैक्टर के पीछे रोटावेटर मशीन से खेत की जमीन समतल करने का काम कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले उनके साथियों ने फोन पर बताया कि ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हो रहा था। लेकिन कुछ देर बाद सूचना आई कि मनजिंदर रोटावेटर में फंस गए हैं, जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतक के भाई ने बताया कि यह समझ नहीं आ रहा है कि रोटावेटर के नीचे उनका भाई कैसे आ गया, जबकि विदेशी ट्रैक्टरों में सेंसर लगे होते हैं जो ऐसी परिस्थितियों में ट्रैक्टर को अपने आप रोक देते हैं। उन्होंने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए इटली की पुलिस से गहन जांच की मांग की है।

परिवार ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल से भी इस मामले में मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही एक वकील नियुक्त कर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जाएगी।

यह दुखद घटना पूरे गांव और मनजिंदर के परिवार के लिए गहरा आघात है। परिवार अब इस हादसे के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए न्याय की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement