Punjab will soon become a malnutrition-free state: Dr. Baljit Kaur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 12:36 pm
Location
Advertisement

पंजाब को जल्दी ही कुपोषण मुक्त राज्य बनाएंगेः डॉ. बलजीत कौर

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 7:14 PM (IST)
पंजाब को जल्दी ही कुपोषण मुक्त राज्य बनाएंगेः डॉ. बलजीत कौर
चंडीगढ़। बच्चों, लड़कियों और महिलाओं के स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान देते हुए और कुपोषण के खि़लाफ़ लड़ते हुए राज्य में सोमवार से 5वां पोषण पखवाड़ा शुरू हो गया। इसके अंतर्गत पंजाब के सभी जिलों में अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान बच्चों, लड़कियों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मज़बूत बनाने के लिए हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाना है। इस पखवाड़े के दौरान नुक्कड़ नाटक, पोषण मेले, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, ख़ून की कमी संबंधी मुफ़्त जांच कैंप और अन्य कई प्रकार के समागम करवाए जाएंगे। गर्भवती माताओं की गोद भराई की रस्म और नवजात बच्चों की माताओं के लिए पंजीरी देने की रस्में भी की जाएंगी। डॉ. बलजीत कौर ने लोगों से अपील की कि वह समागमों में अधिक से अधिक शिरकत करें। जिससे पोषण भरपूर खाने का संदेश घर-घर तक पहुँचाया जा सके। सही पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार और साफ़ पानी होता है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की तरफ से पंजाब को पोषण पखवाड़े में अच्छी कारगुज़ारी के लिए 6वां स्थान हासिल हुआ था। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी से आशा अभिव्यक्त की कि वे पोषण पखवाड़े में मेहनत और लगन के साथ काम करके पंजाब राज्य को पूरे भारत में उत्तम स्थान हासिल करने के लिए यत्न करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement