Advertisement
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

उन्होंने कहा कि वे मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को ध्वस्त करने और नशामुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इससे पहले पंजाब पुलिस ने श्री मुक्तसर साहिब से भी भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया था। इस दौरान सीआईए स्टाफ टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई।
श्री मुक्तसर साहिब एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी (डी) श्री मुक्तसर साहिब और डीएसपी एनडीपीएस की देखरेख में सीआईए टीम ने गांव बुड्डा गुज्जर के नजदीक भाई महां सिंह मेमोरियल गेट के नजदीक तीन लेन वाले चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान चेकिंग की। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
आरोपी की पहचान जज सिंह उर्फ संदीप सिंह उर्फ सिद्धू पुत्र वीर सिंह निवासी गांव तिरपालके, थाना अमीर खास, जिला फाजिल्का के रूप में हुई, जिसके खिलाफ थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब में एफआईआर नंबर 169 दर्ज करके बीएनएस धारा 21सी/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
अमृतसर
Advertisement
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


